18.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Vitcofol Injection Uses in Hindi: वित्तकफोल उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स और किमत

आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जाने वाला Vitcofol Injection डॉक्टर द्वारा पर्ची पर ही दिया जाता है। यह दवा आपको मुख्य रूप से इंजेक्शन में मिलती है। खासतौर से इस दवा का इस्तेमाल Vitamin B3, पोषण और मेगालोब्लास्टिक एनीमिया की कमी के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। इसके अलावा कई अन्य परिस्थितियों में भी Vitcofol Injection का उपयोग किया जा सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वित्तकफोल इंजेक्शन का उपयोग कब, कैसे और किस लिए किया जाता है व इसकी किमत के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देंगे।

Vitcofol Injection उपयोग का तरीका

आपको बता दें Vitcofol Injection की खुराक मरीज के लिंग स्वास्थ्य और उम्र पर व पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें वित्तकफोल इंजेक्शन खुराक और इसके उपयोग तौर तरीको पर भी बेहद ज्यादा निर्भर करती है।

BEGLOBAL

इन बिमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है Vitcofol Injection Uses in Hindi

  • शरीर में Vitamin B 3 की कमी हो जाने पर
  • Vitamin B 9 की कमी होने पर
  • Vitamin B 12 की कमी होने पर
  • मेगालोब्लास्टिक एनीमिया
  • पर्निसियस एनीमिया
  • शरीर में पोषण की कमी होने पर
  • हार्टनप रोग में
  • हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर
  • प्रेगनेंसी में एनीमिया की समस्या होने पर

Vitcofol Injection के साइड इफेक्ट्स Vitcofol Injection Side Effects in Hindi

  • अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
  • ब्रोन्कोस्पासम (श्वसनी-आकर्ष)
  • दौरे (अंगों का बेकाबू मुड़ना)
  • डिप्रेशन रहना
  • एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
  • लाल चकत्ते होना
  • त्वचा का लाल हो जाना
  • बुखार होना
  • दस्त लगना
  • हृदय में परेशानी होना
  • उलटी होना
  • कमर दर्द

Vitcofol Injection की जानें ये विशेष बातें

  • आपको बता दें दवा के सभी साइट इफेक्ट अस्थायी होते हैं जो इलाज पूरा होते-होते समाप्त हो जाते हैं।
  • Vitcofol Injection गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला पर बिल्कुल सुरक्षित है।
  • पहसे से किसी बिमारी में जैसे की लो बीपी, लिवर रोग, पेट में अल्सर तो Vitcofol Injection को उपयोग में ना लेने की सलाह दी जाती है।
  • Vitcofol Injection का इस्तेमाल ड्राइविंग करते समय भी सुरक्षित है। परंतु ज्ञात रहें कि इस दवा की लत लगने ना दें।

Vitcofol के विकल्प और किमत Vitcofol Price

  • VIB 12 1000 mcg Injection की किमत है 10 Rs.
  • Afol Injection की किमत है 37 Rs.
  • Macrabin Injection की किमत है 181.3 Rs.

ये भी पढ़े – यहां जाने (Cobadex Czs) कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट के उपयोग का तरीका, फायदें और नुकसान ?

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL