9.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये पुलिस की सफलता नहीं, दूबे का बिछाया जाल ही था!

8 पुलिसवालों की हत्या समेत 62 मामलों में वांछित विकास दूबे उज्जैन से गिरफतार कर लिया गया है! पिछले 7 दिन से पुलिस लगातार उसकी धरपकड़ में लगी थी!

खुद से प्लान की गिरफतारी

1 – विकास आज सुबह महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुँचा!
2 – वहां जाकर 250 रुपये की पर्ची कटायी!
3 – पर्ची पर अपना नाम विकास दूबे ही लिखवाया ताकि मंदिर प्रशासन अलर्ट हो सके!
4 – दर्शन करने के बाद भी मंदिर में ही बैठा रहा!
5 – पुलिस देख कर भागा नहीं!
6 – खुद गिरफतारी दी और पुलिस के साथ चल दी
7 – जाते हुए मीडिया से कहा की “मैं विकास दूबे हूँ कानपुर वाला इन्होने मुझे पकड़ लिया है” ताकि एनकाऊंटर से बच सके!

BEGLOBAL

मध्य प्रदेश में गिरफतारी देने के पीछे है बड़ा कारण!

मध्य प्रदेश में विकास दूबे के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है! इसलिये वहां की पुलिस उसके खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कर सकती है! महाकाल मंदिर में सी सी टी वी फुटेज होने की वजह से इसको एनकाऊंटर का डर नहीं था!

चाईनीज एप्प बैन! भारत बनाम चीन! किसको फायदा किसको नुकसान!

3 साथी हो चुके हैं ढेर!

प्रभात मिश्रा, बऊआ दूबे एवं अमर दूबे को पिछले 3 दिन में पुलिस ढेर कर चुकी है! ये तीनो हत्याकांड में विकास दूबे के ही थे!

आगे क्या होगा?

अब विकास दूबे को ट्रांजिट करके लखनऊ लाया जायेगा, जिसके बाद ही इस पर कानून सम्मत कार्यवाही होगी! संभावना ये है कि आज ही इसको उत्तर प्रदेश लाया जायेगा!

Mohit Raghav
Mohit Raghavhttps://www.duniyakamood.com
दुनिया का मूड के कंटेंट हेड मोहित राघव को वीडियो एवं लिखित कंटेंट में महारथ हासिल है, अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाने वाले मोहित स्पोर्ट्स एवं पॉलिटिक्स में ज्यादा रुचि रखते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में खासा अनुभव रखने वाले मोहित कंप्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए हैं

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL