बॉलीवुड के जाने-माने ( Singer KK) गायक केके (कृष्णकुमार कुनाथ) का 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से कोलकाता में निधन हो गया।
वह नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे। अचानक उन् की तबयत ख़राब होने कई कारण उन्हें रात 10:30 बजे के आस -पास उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) में ले जाया गया कुछ समय बाद डॉक्टरो नै उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
केके (Singer KK) का पहला एल्बम, 1999 में प्रकाशित हुआ था। गायक-संगीतकार, जिनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुनाथ था,
ने उस समय स्वतंत्र संगीत के बजाय बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें तड़प तड़प (हम दिल दे चुके सनम, 1999), दस सहित कई सफलताएँ मिलीं। बहाने (दस, 2005), और तूने मारी प्रवेश (गुंडे, 2014)उन्होंने काफी महन्त के बाद ये मुकाम पाया था। पर आज वो हम लोगो के बीच नहीं रहे।