10.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

वास्तु शास्त्र: इन कुछ गलतियों की वजह से गले तक कर्ज में डूब जाते हैं आप, इन चीजों को करने से बचें।

नई दिल्ली: वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक वास्‍तु से जुड़ी कुछ गलतियां व्‍यक्ति को कर्ज के बोझ तले दबा देती हैं, लिहाजा इनसे हमेशा बचकर रहना बहुत जरूरी है। कर्ज में डूबना भी एक ऐसी ही समस्‍या है, जिससे उबरना आसान नहीं होता है। बल्कि कई बार तो व्‍यक्ति की पूरी जिंदगी कर्ज चुकाने में बीत जाती है। ऐसी स्थितियों के पीछे हमारी गलतियां भी जिम्‍मेदार होती हैं।

वास्‍तु शास्‍त्र में बताई गई ये गलतियां जीवन पर बहुत भारी पड़ती हैं। ये आर्थिक हानि कराती हैं और पैसों की तंगी को खत्‍म नहीं होने देती हैं। मजबूरन व्‍यक्ति कर्ज लेता है और फिर वह कर्ज में डूबता चला जाता है। लिहाजा इन गलतियों को जानकर तुरंत ठीक कर लें।

• घर के बाहर या मुख्‍य दरवाजे पर कभी भी कूड़ेदान न रखें। ऐसा करना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है। साथ ही मान हानि का कारण बनता है। घर के मुख्‍य दरवाजले को हमेशा साफ-सुथरा रखें, न रखें कूड़ेदान।

BEGLOBAL

• कई लोग बिस्‍तर पर बैठकर खाना खाते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसा करना की सख्‍त मनाही की गई है, ये गलती व्‍यक्ति को गरीब बनाती है और उनकी तरक्‍की में खासी रुकावटें भी आती हैं।

• रात में कभी भी रसोई में जूठे बर्तन न छोड़ें। यदि मजबूरी में रात में बर्तन साफ न कर पाएं तो उन्‍हें कम से कम किचन में न छोड़ें। रात में हमेशा किचन साफ करके ही सोएं, वरना जीवन में हमेशा आर्थिक समस्‍याएं बनी रहेंगी।

• शाम के समय कभी भी किसी को दूध, दही, नमक दान में न दें। ऐसा करना आर्थिक स्थिति के लिए हानिकारक है।

• रात में बाथरूम या किचन में पानी के बर्तनों को खाली न रखें, बाथरूम में कम से कम एक बाल्‍टी को पानी से भरकर रखें। इससे नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और व्‍यक्ति आर्थिक समस्‍याओं से बचा रहता है‌।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL