नई दिल्ली: यदि आप भी दिन रात मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं कमा पाते या फिर पैसा होने के बावजूद भी आपके पास पैसा टिकता नहीं है। इसके अलावा आपके घर में धन तो आता है परंतु हाथवा चला जाता है यानी पैसा तो खूब है लेकिन किसी ना किसी वजह से खर्च हो जाता है। यदि लाख कोशिशों के बाद भी आपके घर में पैसा नहीं रुक पाता तो इसके पीछे वास्तु दोष का कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी वजह से घर में कभी भी पैसा नहीं रुक पाता। इसके अलावा यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो आप चाह कर भी उस पैसे को इकट्ठा नहीं कर पाते हैं। चलिए जाने वास्तु के अनुसार किन वजह हो से घर में नहीं रुकता पैसा और घर से वास्तु दोष दूर करने के उपाय।
तिजोरी रखने की सही दिशा
ये भी पढ़े भूलकर भी न रखे घर में इस प्रकार की वस्तुएँ अन्यथा भंग हो सकती है घर की सुख शांति।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा में कुबेर का निवास माना जाता है यदि आप इस दिशा में तिजोरी रखते हैं या तिजोरी रखने का कमरा बनवाते हैं तो यह आपके लिए बेहद शुभ होता है। इसके अलावा यदि आप अलमारी में अपना पैसा रखते हैं तो आपको हमेशा धन को ऊपरी या फिर मध्य भाग में ही रखना चाहिए। निचले हिस्से में भूलकर भी पैसा ना रखें।
तिजोरी में रखें यह वस्तु
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको अपने घर की तिजोरी में शुभ यंत्रों को रखना चाहिए जैसे कि महालक्ष्मी मंत्र, व्यापार वृद्धि मंत्र, बीसा यंत्र। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है और इससे आपके घर की तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती।
Advertisement
मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति
अगर आपके घर में लाख प्रयासों के बाद भी धन नहीं रुकता तो ऐसे में आपको अपने घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर देव की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। स्थापित करने के बाद इनकी नियमित तरीके से पूजा करें। इस उपाय को करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
झूठे बर्तन ना रखें
अक्सर बहुत से लोग रात में खाना खाने के बाद अपने झूठे बर्तनों को ऐसे ही रसोई घर में छोड़ देते हैं और सुबह उठकर उन्हें साफ करते हैं। वास्तु शास्त्र की माने तो ऐसा करना अशुभ माना जाता है क्योंकि जिन घरों में रात के समय झूठे बर्तन छोड़ दिए जाते हैं वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं रुकती। इसलिए कभी भी भूल कर भी अपने घर में झूठे बर्तन रात को ना रखें, उन्हें साफ करके ही सोए।
ना रखें सूखे हुए फूल
वास्तु के मुताबिक, आपको कभी भी अपने घर के मंदिर में या फिर पूजा घर में कभी भी सूखे हुए फूल और माला को नहीं रखना चाहिए। यदि आप के मंदिर में सूखे हुए या बासी फूलों की माला है तो इसे तुरंत अपने मंदिर से हटा दें। मान्यताओं के अनुसार घर में बासी फूल रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती है और इससे घर में दरिद्रता आने लगती है।
ये भी पढ़े सोमवार को करें ये खास उपाय, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा और मिलेगा हर एक समस्या का समाधान ?
Disclaimer : यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसमें शामिल सभी सूचनाएं और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए दुनिया का मुड उत्तरदायी नहीं है।