नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी-जाती हैं। उर्वशी ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है। साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं। अब एक्ट्रेस अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गई हैं।
उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रेड स्कर्ट के साथ मैंचिग का ब्रालेट पहने दिख रही हैं। उर्वशी पूल किनारे बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।
लाइट मेकअप, आंखों पर चश्मा और खुले बालों के साथ उर्वशी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनकी अदाएं लोगों को दीवाना करने के लिए काफी हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में ‘दिल से जलपरी….’ लिखा है। एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं।
इस पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट का सिलसिला भी जारी है। फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स से तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलाव वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में दिखाई देने वाली हैं।