22.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Urine Infection Ke Gharelu Upay यूरिन इन्फेक्शन के क्या कारण है

यूरिनरी इंफेक्शन आपके यूरिनरी सिस्टम के किसी भी हिस्से में होने वाला संक्रमण है – आपके गुर्दे, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग। अधिकांश संक्रमणों में निचला मूत्र पथ शामिल होता है – मूत्राशय और मूत्रमार्ग।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन होने का खतरा अधिक होता है। आपके मूत्राशय तक सीमित संक्रमण दर्दनाक और कष्टप्रद हो सकता है।

डॉक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं के साथ मूत्र पथ के संक्रमण का इलाज करते हैं। लेकिन आप पहली बार में यूरिन इंफेक्शन होने की संभावना को कम करने के लिए कदम उठा सकते हैं।

BEGLOBAL

70 फीसदी महिलाओं को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या एक बार होती ही है। यूरिन इंफेक्शन ज्यादा देर तक पेशाब रोके के कारण भी हो सकता है। ज्यादा देर तक लोग पेशाब रोके रहने के कारण पित्ताशय में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं। जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इस इंफेक्शन के कारण पेशाब करते समय जलन होना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, कमर दर्द, पेट दर्द होना जैसी समस्याएं होने लगती है। इस समस्या को नजरअंदाज करने से इंफेक्शन किडनी तक भी पहुच सकता है।
ऐसे में अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें –

इसके लक्षण इस प्रकार है-

  • पेशाब करने का बार बार मन होना
  • पेशाब करते समय जलन होना
  • बार-बार और थोड़ी मात्रा में पेशाब आना
  • बादल छाए हुए मूत्र
  • मूत्र का लाल, चमकीला गुलाबी या कोला रंग का दिखना — मूत्र में रक्त का संकेत
  • तेज महक वाला पेशाब
  • पैल्विक दर्द, महिलाओं में – विशेष रूप से

यूरिन इन्फेक्शन के घरेलु उपाय (Urine Infection Ke Gharelu Upay)

यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय क्या है जाने?

  • 15 ग्राम धनिया ले, इसे रात में पानी में भिगो दें। अगली सुबह इसे पीसकर छान लें। फिर छान हुए धनिया में चीनी मिलाकर पिने से पेशाब की जलन शांत हो जाएगी। जिसके बाद पेशाब भी ठीक से आने लगेगा।
  • 50 ग्राम आंवले का रस ले। इसमें 30 ग्राम शहद मिला ले। अब इस मिश्रण को दिन में तीन बार पिये। एक सप्ताह तक इसे लगातार पिने से पेशाब खुलकर आने लगेगा। इसके साथ-साथ जलन भी शांत हो जाएगी।
  • दिन भर ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। यूरिन इन्फेक्शन ब्लैडर में बैक्टीरिया के इकट्ठा होने से होता है। ज्यादा पानी पीने से ब्लैडर में बैक्टीरिया जमा नहीं हो पाएंगे।
  • आंवले के चूर्ण और धनिया की बराबर मात्रा ले। दोनो को मिलाकर रात में भिगोकर रख दें। अगली सुबह इसे पिस कर छान लें। इसके पानी को पीने से यूरिन इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
  • जितना हो सके उतना खट्टे फलों का सेवन करें। क्योंकिखट्टे फलों में साइट्रिक एसिड होता है जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करात है। इसलिए पेशाब में इंफेक्शन होने पर खट्टे फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।
  • 5-7 इलायची के दाने लिजिए इन्हें पीसकर आधा चम्मच सोंठ पाउडर मिला ले। इसके बाद इसमें अनार का रस और सेंधा नमक मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में गुनगुना पानी मिला लें। इस मिश्रण को पिने से आपको यूरिन इन्फेक्शन में राहत मिलेगी।
  • ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पिएँ। इससे पेशाब में जलन से राहत मिलती है। यह पेट को भी ठंडा करता है।
  • छोटी इलायची, बादाम की 5-7 गिरी और मिश्री को पीसकर पानी में डालकर पिने से दर्द एवं पेशाब में जलन में राहत मिलती है।

ये भी पढ़े – महिलाओं में होने वाली ये सामान्य बीमारियां, बन सकती हैं बड़ी परेशानी, जल्द करवाएं जांच

Disclaimer

हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी। इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL