विकास दूबे की गिरफतारी की पूरी जानकारी हम को दे चुके हैं! लेकिन उसके आज पूरे दिन क्या कुछ हुआ, आईये उस पर एक नजर डालते हैं!
1 – सुबह करीब 6:30 बजे विकास दूबे महाकाल मंदिर पहुँचा!
2 – फूल एवं प्रसाद खरीदा!
3 – दर्शन के लिए असली नाम से वी आई पी पर्ची कटवाई!
4 – मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाई!
5 – सिक्योरीटी गार्ड को शक होने पर उसने पुलिस को खबर दी!
6 – पुलिस ने आकर हिरासत में लिया!
7 – तलाशी में नवीनपाल के नाम की फर्जी आई डी मिली!
पूछताछ में किये हैं बड़े खुलासे
मध्य प्रदेश पुलिस गिरफतार करके विकास को उज्जैन पुलिस प्रशीक्षण केन्द्र ले गयी जहां उससे पूछताछ की जा रही है! अभी तक जो बड़ी बाते निकल कर सामने आयी हैं वो कुछ इस प्रकार हैं –
1 – यू पी पुलिस के कुछ लोग उसके निरंतर सम्पर्क में थे!
2 – रेड की खबर पहले ही लग गयी थी, तभी सूट आउट की तैयारी शुरू कर दी थी!
3 – एनकाऊंटर के डर से सूट आउट की प्लानिंग की थी!
4 – हत्याकांड के बाद सभी साथियों को अलग अलग क्षेत्र में भगाया!
5 – भारी मात्रा में केरोसिन तेल खरीदा, ज़िससे शवों को जलाकर सबूत मिटाये जा सकें!
इस खबर के लिखे जाने तक पूछताछ जारी है! इधर यू पी पुलिस की टीम भी विकास दूबे को लाने के लिए उज्जैन रवाना हो चुकी है!
ये पुलिस की सफलता नहीं, दूबे का बिछाया जाल ही था!
हमारे साथ बने रहें ताकी आपको अपडेट मिलता रहे!