नई दिल्ली: फिल्मों में अपने बोल्ड सीन के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे को ट्विटर पर बॉयकोट करने की मांग चल रही है। आइये बताते हैं आखिर क्या है मामला!
आपको बता दें राधिका आप्टे बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो पर्दे पर बोल्ड और अलग तरह के किरदार निभाती दिखाई देती हैं।
राधिका ने बदलापुर, सेक्रेड गेम्स, अंधाधुन, पार्च्ड, पैडमैन, मांझीः द माउंटेन मैन,जैसी कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में काम किया है और उनके किरदार को भी बहुत पसंद किया गया है। राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी केस के बाद अब राधिका पर भी फिल्मों के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं।
कल यानी शुक्रवार से ही ट्विटर यूजर #BoycottRadhikaApte के साथ 25 हजार से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं और राधिका आप्टे को बॉयकोट करने की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने राधिका का एक बोल्ड सीन शेयर करते हुए लिखा, इनकी फिल्में इतनी खराब हैं कि मैं उनकी फोटो और वीडियो भी नहीं डाल सकता।
दिक्कत ये है कि ये अश्लीलता फैलाते हैं, देश के लिए इन्हें बायकोट करें।
दूसरे यूजर ने लिखा, ये इंडियन कल्चर के खिलाफ काम कर रही है, इसे बायकोट करो।
वहीं एक यूजर ने ट्रेंड #BoycottRadhikaApte फॉलो करते हुए लिखा राधिका आप्टे पैसों के लिए न्यूड सीन देकर अपने देश का कल्चर खराब कर रही है।
आपको बता दें राधिका आप्टे जल्द ही नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल पर “मोनिका, ओ माय डार्लिंग” में पुलिस ऑफिसर का रोल करती नजर आएगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी लीड रोल में रहेंगे।