गोरा निखार पाने के लिए लोग अलग अलग टोटके आजमाते हैं. चेहरे पर अलग अलग तरह की क्रीम लगाते हैं. लेकिन उनको लगाने से चेहरे पर बहुत से गलत प्रभाव भी होते हैं. लेकिन कैसा हो अगर चेहरे के साथ-साथ बालों की हर समस्या का समाधान भी आपके घर में ही मिल जाएं?
आइये यहां जाने सभी समस्यों को दूर करने का आसान उपाए.
स्किन के लिए
गर्मियों के मौसम में पसीने और धूप के कारण स्किन को कई समस्याओं का सामना करनापड़ता है. चीकू में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भारी मात्रा में मौजूद होते हैं जो स्किन की देखभाल के लिए बहुत जरूरी है. चीकू में एंटी एजिंग एजेंट भी पाया जाता है जो चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. चीकू के सेवन से डल और डार्क स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है.
स्किन में ऐसे करें चीकू का इस्तेमाल
Advertisement
अगर आप अपनी डल स्किन से परेशान हैं तो चीकू से बना फेस पैक लगाएं. इसे बनाने के लिए 1/2 टीस्पून चीकू पल्प, 1/2 टीस्पून दूध और 1 टी स्पून बेसन लें और सभी को मिक्स कर लें. फिर इसे अपने फेस पर अप्लाई करें और सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें. इससे डल स्किन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
बालों के लिए
चीकू के बीज से बने तेल को बालों पर लगाने से बालों को मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं ये बालों की डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.
बालों में ऐसे करें चीकू का इस्तेमाल
कमजोर बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप 5 टी स्पून चीकू के तेल में आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर मिला कर पका लें. फिर ठंडा होने के बाद बालों की जड़ों पर कम से कम 40 मिनट लगाएं. फिर बालों को धो लें. कुछ दिन लगातार इसका इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या से राहत पाई जा सकती है.
ये भी पढ़े – जानें क्या है थायराइड, इसके प्रकार, लक्षण और 10 ऐसे घरेलू उपाय जो इसे रखतें हैं कंट्रोल!
Disclaimer
हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी।
इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।