Advertisement

बच्चन पांडे का ट्रेलर हुआ लॉन्च, खूंखार अवतार में नजर आए अक्षय कुमार, जानिए किस फिल्म का है रिमेक और कब होगी रिलीज ?

0
2478
20 सालों बाद दिखेगी अक्षय अरशद की जोड़ी ?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिर एक बार अपने फैंस के लिए एक शानदार फिल्म लेकर आने जा रहे है और सुर्यवंशी के बाद एक बार फिर फैंस को अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे। अक्षय कुमार की नई फिल्म का नाम बच्चन पांडे है जो कि होली 2022 यानी कि 18 मार्च के दिन रिलीज होने जा रही है।


फिल्म की रिलीज से पहले बच्चन पांडे का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसे अब तक 41 मिलीयन से ज्यादा लोग देख चुके है। फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक खतरनाक गैंगस्टर के लुक में नजर आएंगे।


इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी नजर आने वाले है।

BEGLOBAL


कैसी रहेगी फिल्म की स्टोरी ?


ट्रेलर को देख कर यह पता लगाया जा सकता है कि बच्चन पांडे एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाली हैं। ऐसा पहली बार है जब अक्षय कुमार एक खूंखार लुक में नजर आएंगे। इसके अलावा ट्रेलर को देखकर फिल्म की स्टोरी का पता लगाना भी आसान है।
फिल्म में कृति सेनन एक डायरेक्टर की भूमिका निभाने वाली है और वह खूंखार गैंगस्टर बच्चन पांडे के ऊपर फिल्म बनाना चाहती है जिसके लिए वह अपने दोस्त अरशद वारसी की मदद लेती है। पहले तो अरशद उन्हें फिल्म बनाने से रोकते है लेकिन फिल्म में कृति की जिद्द के आगे उन्हें झुकना पड़ जाता है।


इसके बाद दोनों बच्चन पांडे के गढ़ में पहुंचते हैं। इसके अलावा जैकलीन इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएगीं लेकिन बच्चन पांडे इतना खूंखार गैंगस्टर दिखाया गया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को भी मार देता है।
अब आगे बच्चन पांडे अरशद और कृति के साथ क्या करेगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा लेकिन एक बात साफ है कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है।


फिल्म से जुड़ी यह बाते भी जाने ?


फिल्म का नाम किससे इंस्पायर्ड ?
साल 2008 में अक्षय की टशन नाम से फिल्म आई थी और इस फिल्म में उनका नाम बच्चन पांडे था। बताया जा रहा है कि उनकी इस फिल्म का नाम उनके उस किरदार से ही लिया गया है।


बच्चन पांडे किस फिल्म का रिमेक ?


बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडे को पहले साउथ की फिल्म वीरम की कहानी पर बनाया जाना था लेकिन फिर मेकर्स ने इसमें बदलाव करते हुए अब फिल्म को तमिल फिल्म ‘जिगारठंडा’ की कहानी पर बनाया है।


20 सालों बाद दिखेगी अक्षय अरशद की जोड़ी ?

आज से पहले अक्षय और अरशद साल 2002 में आई फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में एक साथ नजर आए थे। जिसके 20 साल बाद अब फैंस अपने दोनों कलाकारों को एक साथ पर्दे पर देख पाएंगे।


फिल्म के प्रोड्यूसर कौन है ?


बताते चलें कि यह फिल्म साजिद नाडियावाला के प्रोड्कशन में बनाया गया है जिसके साथ यह दोनों की साथ में 10वीं फिल्म होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here