Advertisement

एक सिंगल चार्ज में 190 kilometre तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत इतनी कम की आज ही घर लाने का बना लेंगे प्लान!

0
2674
electric scooter will run up to 190 kilometers

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर पिछले करीब 2 सालों में भारत के लोग तेजी से इन्हें अपना रहे हैं। इसमें खासतौर से सबसे ज्यादा दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कंपनियां भी कोई मौका नहीं छोड़ रही और बड़े-बड़े वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लगभग हर महीने कई स्टार्टअप अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रहे हैं। इनमें से एक NIJ ऑटोमोटिव है जिसने ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। डुअल LED हेडलैंप के साथ ये काफी आकर्षक दिख रहा है, इसके अलावा LED DRLs और बूमरैंग स्टाइल के एलईडी इंडिकेटर्स भी यहां मिले हैं।

3 एलएफपी बैटरी पैक्स शामिल

कंपनी ने इस स्कूटर को इंपीरियल रैड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच में लॉन्च किया है। ऐस्सेलेरो प्लस के साथ क्रूज कंट्रोल जैसा फीचर दिया गया है जो लंबी दूरी तय करते समय काफी उपयोगी होता है। ये स्कूटर बैटरी के चार कन्फिगरेशन में आया है जिनमें लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक्स शामिल हैं। एलएफपी बैटरी विकल्पों में 1.5 किलोवाट (48 वोल्ट), 1.5 किलोवाट (60 वोल्ट) और 3 किलोवाट के साथ 48 वोल्ट डुअल बैटरी सेटअल आते हैं।

BEGLOBAL

ईको मोड पर सबसे ज्यादा 190 किमी रेंज

ऐस्सेलेरो प्लस को तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें ईको मोड पर सबसे ज्यादा 190 किमी रेंज स्कूटर को मिलती है। सिटी मोड में ये 140 किमी तक सिंगल चार्ज में चलता है। चुने गए लेड-एसिड बैटरी पैक के हिसाब से ऐस्सेलेरो और ऐस्सेलेरो प्लस की एक्सशोरूम कीमत 53,000 रुपये से 98,000 रुपये तक जाती है। कंपनी इस साल के अंत तक मार्केट में अपना पांचवां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी जिसका नाम आर14 होगा। ये स्कूटर तकनीकी रूप से बहुत एडवांस्ड होगा और इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here