टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों को बहुत पसंद किया जाता है. शो में अक्सर सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं. बता दें कि शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) कुछ ऐसा कह देती हैं जिसे सुनकर रवि किशन (Ravi Kishan) शर्म के मारे अपना चेहरा छुपाने लगते हैं. वहीं, कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद नहीं आया और शो की कॉमेडी को घटिया करार दे दिया
फिल्म में करना था इंटीमेट सीन
शो के दौरान सोनाली बताती हैं कि उन्होंने एक फिल्म में रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी का रोल प्ले किया था. आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे रवि के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. श्याम बाबू ने बोला- एक रोल है, करोगी? मैंने कहा हां करूंगी. उन्होंने कहा- तुम बीवी हो और रवि किशन तुम्हारे पति रहेंगे. तो मैंने कहा- हां ठीक है, मैं तैयार हूं सर’..
शर्म के मारे लाल हो गए थे रवि किशन
सोनाली ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अब तुम्हें, ये रवि हैं, इसके ऊपर कूदना है, पलंग तोड़ दो’. सोनाली की बात सुनकर रवि बोलते हैं, ‘अरे बाप रे’. सोनाली आगे बताती हैं कि मैं शर्म के मारे पानी-पानी हो गई थी, लेकिन रवि साथ थे तो बहुत मजा आया. सोनाली की इन बातों को सुनकर रवि किशन शर्म के मारे लाल हो जाते हैं.
भड़के लोगों ने लगाई क्लास
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस तरह की बातों को लेकर शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ये फैमिली शो ही है ना? दूसरे ने कमेंट किया, सोनाली नहीं, रवि शर्म से पानी-पानी हो गया. किसी ने लिखा, सोनाली नॉनवेज जोक. एक अन्य ने लिखा, घटिया कॉमेडी. बता दें कि रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेडकर सोनी लिव के शो ‘Whistleblower’ में नजर आएंगे.