20.1 C
Delhi
सोमवार, नवम्बर 25, 2024
Recommended By- BEdigitech

ये हैं साल 2020 की बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी, अब हो चुके हैं एक साल

बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सोमवार को राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए। उनके अलावा कटरीना कैफ, श्रद्धा आर्या, सायंतनी घोष आद‍ि की वेड‍िंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। पिछले साल भी कई सेल‍िब्रिटीज ने शादी के रचाई थी। यहां जानें कौन से है वो कपल्स जिनकी शादी को इस बार एक साल पूरे हो गए।’

Table of Contents

गौहर खान-जैद दरबार

गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर को सारे रीती रिवाजों के साथ निकाह किया था। कोरोना के कारण उन्होंने अपनी शादी लो-प्रोफाइल रखी थी। उनकी शादी में केवल उनका परिवार शामिल हुआ था।

काम्या पंजाबी-शलभ दांग

काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन शलभ दांग संग 10 फरवरी 2020 को सात फेरे लिए थे। उनकी शादी गुरुद्वारे में हुई जिसमें केवल पर‍िवार के कुछ सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

मनीष रायस‍िंघन-संगीता चौहान

पॉपुलर टीवी एक्टर मनीष रायस‍िंघन ने अपनी गर्लफ्रेंड संगीता चौहान के साथ 30 जून को लॉकडाउन के बीच जुहू स्थ‍ित गुरुद्वारे में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी में कुछ ही लोगों को बुलाया था।

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की ने 24 अक्टूबर 2020 को सिख रीत‍ि-रिवाज से शादी रचाई थी। उनकी शादी का जश्न चंडीगढ़ में मनाया गया था।

सना खान-अनस सईद

सना खान ने पिछले साल 20 नवंबर को अनस सईद संग निकाह किया था। उन्होंने अपनी शादी का खुलासा तब किया जब सोशल मीड‍िया पर उनकी शादी की एक तस्वीर वायरल हो गई थी।

नीति टेलर-परीक्ष‍ित बावा

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी पिछले साल 14 अगस्त को अपने हसबेंड परीक्ष‍ित बावा के साथ अपनी वेड‍िंग फोटो शेयर कर लोगों को इसकी खुशखबरी दी थी। परीक्ष‍ित एक आर्मी ऑफ‍िसर हैं जिससे नीति की सगाई को दो साल हो चुके थे।

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल

सिंगर और होस्ट आद‍ित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को जुहू स्थ‍ित इस्कॉन मंद‍िर में शादी की थी।

पुनीत पाठक-निध‍ि मूनी सिंह

कोर‍ियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निध‍ि से लोनावला के एक आलीशान रिजॉर्ट में दिसंबर 11 को शादी की थी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles