बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने न सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं बल्कि उनको काफी पसंद भी किया गया है। कई फिल्मों ने विदेशों में भी खूब नाम कमाया है।
पहले की फिल्मों में ज्यादातर हैप्पी एंडिंग होते दिखाई देता था। जहां हीरो और हिरोईन अंत में खुशी-खुशी रहने लगते हैं, ये देखकर सभी के मन में हैपिली एवर आफ्टर वाला ख्याल आने लगता है।
लेकिन अब कई फिल्में ऐसी आती हैं, जहां हकीकत दिखाई जाती है। दिखाया गया है कि शादी के बाद की जिंदगी कितनी चैलेंजिंग होती है।
यहां जानें ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्होंने हैपिली एवर आफ्टर वाली कहानियों के स्टीरियो टाइप्स को तोड़ने की कोशिश की है। इन फिल्मों में शादी के बाद कपल के जीवन में आने वाली समस्याओं को दिखाया गया है।
Advertisement
शादी के साइड इफेक्ट्स-
2014 में आई फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ उस वक्त काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में शादी के बाद होने वाली समस्याएं दिखाई गई थी। फिल्म में तृषा और सिड नाम का एक कपल शादी कर लेता है, बाद में तृषा मां बनती है और कपल को बच्चा पालने में कई परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में हर समस्या को फनी तरीके से दिखाया गया है। न्यूली पेरेंट्स के रोल में विद्या बालन और फरहान अख्तर नजर आते हैं।
चलते-चलते –
2003 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की आई फिल्म ‘चलते चलते’ में भी शादी के बाद होने वाले मतभेदों को दिखाया गया है। इस फिल्म में राज और प्रिया एक दूसरे से शादी कर लेते हैं। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कई समस्याएं आती हैं और दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। जिस कारण प्यार के बावजुद उन्हें अपने बीच के अंतर समझ में आने लगते हैं अंत दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट बनने की कोशिश करने लगते हैं।
अभिमान –
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ भी कपल्स के बीच होने वाली समस्याओं पर आधारित है। इस फिल्म में सुबिर और उमा एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं, पर शादी के बाद सुबीर अपनी इनसिक्योरिटीज के चलते उमा के साथ बुरा बर्ताव करने लगता है।
दम लगा के हईशा-
2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ भी इन फिल्मों में से ही एक है। इसमें एक कम पढ़े- लिखे लड़के की शादी एक शिक्षित और अमीर लड़की से हो जाती है। लड़की का वजन बहुत ज्यादा होता है, जिस वजह से लड़का उसे लोगों के बीच मिलाने में संकोच करता है। फिल्म के आखिर तक दोनों अपने बीच आए प्रॉब्लम्स से लड़ते नजर आते हैं।
तुम्हारी सुलु-
विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक दूसरे की हेल्प से अपनी मैरिज को सक्सेसफुल बनाते हैं। इस फिल्म में सुलु एक घर के बाहर जाकर काम करती है। तो वहीं, सुलु के पति घर के कामों में उसकी हेल्प करता है जिस वजह से वो अपने करियर में आगे बढ़ पाती है।