हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजा की मान्यता है और हिंदू शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित दिन माना जाता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष हो या फिर कोई व्यक्ति शारीरिक, मानसिक अथवा आर्थिक परेशानी को झेल रहा हो।
वह अगर बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करता है तो उस व्यक्ति पर भगवान गणेश जी कृपा होती है और वह व्यक्ति अपने हर विघ्न और बाधा से छुटकारा पा सकता है। इस बार का बुधवार 9 मार्च के दिन पड़ रहा है और 9 मार्च के दिन एक नहीं बल्कि 3 शुभ योग बन रहे है।
अगर ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस संयोग पर आप किसी नए काम की शुरूआत भी कर सकते है और नई चीजों की खरीददारी भी कर सकते है ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। तो आइए जानते है कि आप इस दिन कौनसे खास कार्य कर सकते है।
बुधवार को कौनसे 3 शुभ योग बन रहे है ?
उपायों को जानने से पहले आइए यह जान लेते है कि आखिर बुधवार के दिन कौनसे खास संयोग बन रहे है। तो इस दिन कृत्तिका नक्षत्र में चंद्रमा होने की वजह से पहला सिद्धि योग बन रहा है और सूर्य व चंद्रमा के नक्षत्रों के एक साथ होने से दूसरा रवियोग बन रहा है।
इतना ही नहीं तिथि, वार और नक्षत्र के मिलने से इस दिन तीसरा सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है और अगर इन तीनों शुभ योग में आप किसी पुराने रूके हुए काम को करते है तो वह भी सफल हो जाएगा। इसके अलावा इस दिन भगवान गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से आपको व्यापार या फिर नौकरी दोनों में फायदा मिल सकता है।
इन शुभ योगों में किन शुभ कार्यों की कर सकते है शुरूआत ?
सिद्धि योग में क्या करें काम ?
9 मार्च को एक योग सिद्धि का बन रहा है और इस खास योग में अगर आप कोई भी जरूरी निवेश, लेन-देन या फिर नई शुरुआत करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा इस खास योग में अगर कोई कार्य किया जाए तो उसमें भी आपको मान-सम्मान मिल सकता है।
सर्वार्थसिद्धि और रवियोग में क्या करें काम ?
अगर सर्वार्थसिद्धि और रवियोग में कोई कार्य किया जाता है तो उस कार्य में शुभ फलों की प्राप्ती होती है और इन दोनों योग में की गई खरीदारी से समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
इस खास दिन पर क्या करें उपाय ?
इस बुधवार को बन रहे तीन शुभ संयोगों पर अगर कोई बुध दोष से पीड़ित हो तो उस व्यक्ति को बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करना चाहिए ऐसा करने से कई लाभ मिलते है और बुध ग्रह दोष भी दूर हो जाता है।