सोशल मीडिया अपनी बात रखने, आवाज़ उठाने और किसी भी मुद्दे के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। अक्सर कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं, लेकिन इस बार नमकीन और स्नैक्स बनाने वाला सबसे बड़ा आउटलेट हल्दीराम बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। मुद्दा बड़ा छोटा सा है। दरअसल हल्दीराम के नमकीन के पैकेट में पीछे की तरह ‘उर्दू’ टेक्स्ट में जानकारी लिखी थी, बस उसी बात को लेकर यह हंगामा हुआ है। हाल ही में एक महिला रिपोर्टर ने नोएडा के एक हल्दीराम के एक आउटलेट पर जाकर स्टोर मैनेजर से सवाल पूछा कि आखिर व्रत में खाए जाने वाले इस मिक्सचर के बारे में पैकेट के पीछे उर्दू में क्यों लिखा है। उनका सवाल था कि, इस फलहार नमकीन को खरीदने वाले लोग तो यह उर्दू भाषा समझेंगे नहीं।
जैसे ही यह बात फैली वैसे ही सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने Haldiram का विरोध किया, तो वहीं कुछ लोग इसके सपोर्ट में नज़र आए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर सवाल कर रही हैं, कि सिर्फ व्रत वाले नमकीन पर ही उर्दू में क्यों लिखा है। इसका जवाब देते हुए स्टोर मैनेजर भड़क जाती है। स्टोर मैनेजर कहती है कि मैं इस पर अपनी राय क्यों दूं। मेरे पास और भी कई लोग आते हैं, जो उर्दू समझते हैं।
Amazing restraint by the Haldiram staff. BTW, Sudarshan's ‘sherni’ should know that it's Arabic and not Urdu. Haldiram exports to muliple Muslim majority countries who buy Indian products without discrimination.pic.twitter.com/jic6ASOo15
— Alishan Jafri (@alishan_jafri) April 5, 2022
रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप इसमें क्या छुपाना चाहते हो ? इसके जवाब में मैनेजर कहती हैं कि आपको जो करना है करिए मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसके बाद Twitter पर ट्रेंड कर रहा था कि इस चैनल को बंद करो। वहीं कुछ लोग Haldiram का भी विरोध करते नज़र आए। कुछ लोगों ने कहा कि टेक्स्ट उर्दू नहीं, बल्कि अरबी में है और चूंकि हल्दीराम का सामान कई देशों में जाता है, तो वहां के लोगों के लिए अरबी में लिखा गया है।
इसके पहले भी कई ब्रैंड सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे थे। इसके पहले भी Manyavar, Tanishq Surf Excel जैसे ब्रैंड अपने ऐड कैंपेन की वजह से ट्रोल किए गए हैं। हाल ही में IPL के भी एक ऐड का विरोध किया गया था।
Advertisement