नई दिल्ली: राजधानी में फिर एक कोरोना अपने पैर पसारने लगा है, दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1367 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं रिकवरी की बात करें तो अब तक 1042 मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 4.5 फीसदी है। इससे पहले 13 फरवरी को 1426 मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 30346 टेस्ट किए गए हैं। होम आइसोलेशन में 3336 व अस्पतालों में 148 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में 43, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 48 व वेंटिलेटर पर एक मरीज उपचाराधीन हैं। बीते 24 घंटे में 57168 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके लगवाएं है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 4832 व कंटेनमेंट जोन 919 हैं।
पूरे देश की बात करें तो बुधवार को 2,927 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,279 पर पहुंच गई। संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है।
वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,25,563 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
Advertisement