नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद से अब राजधानी दिल्ली के हालात ठीक होने लगे थे कि अब दुबारा से कोरोना संक्रमण के तेजी से नए मामले सामने आने लगे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि लगातार चौथे दिन कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह 23वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि, आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि नए मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है क्योंकि बीते सोमवार को शहर में सिर्फ 20 नए मामले सामने आए थे।आपको बता दें कि इस साल 2 मार्च को राजधानी दिल्ली में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी रही थी। दिल्ली अप्रैल-मई के बीच महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित थी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 0.08 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,929 हो गई।आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार को 39, बुधवार को 36, मंगलवार को 28, सोमवार को 20 नए मामले सामने आए थे। शहर में संक्रमण से मंगलवार तक 25,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार के बाद अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, हालांकि रोजाना बढ़ते जा रहे मामले जरूर चिंता का विषय हैं।