Advertisement

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने दिया मोदी जी को जन्मदिन पर अनूठा तोहफा, सुनेंगे तो हैरान रह जायेंगे।

0
2711

जब किसी खास का जन्मदिन होता है तो उसको खास बनाने के लिए आप क्या क्या तैयारियां नहीं करते, कभी उनके मनपसंद व्यंजन बनाते हैं तो कभी उनकी फरमाइश पर उन्हें सैर कराते हैं, लेकिन अब ये खास बनाने का जूनून राजनेताओं के सर भी चढ़ कर बोलने लगा है।
दरअसल आज 17 सितम्बर को भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, तमाम आम और खास में उनको बधाई देने की होड़ मची है। चाहे मुख्यमंत्री हों या गृहमंत्री या फिर देश विदेश के अन्य गणमान्य लोग सभी भांति भांति से बधाई दे रहे है।

लेकिन अनूठा तोहफा आया दिल्ली से

जी हाँ, अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर दिल्ली के भाजपा नेता श्री तेजिंदर बग्गा जी ने मोदी जी को अलग ही अंदाज में बधाई दी है, बग्गा जी अपनी हाजिर जबाबी और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने मोदी जी के जन्मदिन पर एक गाना रिलीज़ किया है। खास बात ये है कि इस गाने को लिखा और गाय भी तजिंदर बग्गा ने ही है।

BEGLOBAL

भक्त एंथम के नाम से दिया शीर्षक

बग्गा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इस गाने का शीर्षक भक्त एंथम बताया तो इसके थंबनेल में लिखा – “भक्त हूँ और प्राउड हूँ नहीं कोई फ्रॉड हूँ” इस गाने को आप तजिंदर बग्गा के ट्विटर हैंडल पर एवं यूट्यूब पर भी सुन सकते हो।

कुछ दिनों पहले दिल्ली कि सड़को पर नाव लेकर निकल गए थे बग्गा

गली गलौज और नफरत की राजनीती के इस दौर में बग्गा का चुटीला राजनितिक अंदाज सबको लुभा रहा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में भरी बारिश कि वजह से सड़को पर पानी भर गया था, ऐसे में केजरीवाल के विकास की पोल खोलने के मक़सद से बग्गा सड़को पर नाव चलाते दिखे थे।

राहुल गाँधी ने भी दी है पी एम मोदी को बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी है, इसके अलावा देश विदेश के सभी तब्को से भी मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें मिल रही हैं।

हम दुनिया का मूड की तरफ से भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here