23.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 टीम में Hardik Pandya की हुई वापसी, Dinesh Kartik को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, जानें अफ्रीका-इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच की हर अपडेट

IPL बस कुछ ही दिनों में खत्म होने ही वाला है। उसके खत्म होते ही भारत अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए जानें को तैयार है। इसके लिए टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी गई है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि बतौर कप्तान यह KL Rahul की तीसरी सीरीज होगी।

इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान रोहित और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी और 19 जून को इसका अंतिम मैच खेला जाएगा। इसके सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इसके मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए चेतन शर्मा के नेतृत्व में इस टीम को चुना गया है। वहीं, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 16 जून को रवाना होगी और टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

BEGLOBAL

इस टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिली है। आपको बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की सात महीने से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे थे। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के 7 महीने बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है।

बतौर कप्तान उनका IPL में शानदार प्रदर्शन हुआ है। यही वजह है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकाके खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। IPL के इस सीजन में उन्होंने अब तक 13 मैचों में 41.30 की औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने चार विकेट भी अपने नाम किए हैं।

हार्दिक के अलावा दिनेश कार्तिक को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस शामिल किया गया है। इससे पहले उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2019 को वनडे मैच खेला था। वहीं, कार्तिक ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

कार्तिक का भी इस IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक 14 मैचों में 57.40 की औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। इसके साथ वह 9 बार वह नॉटआउट रहे हैं। इस सीजन कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 नॉटआउट का रहा है।

इनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर्स को टीम में शामिल किया गया है। इनमें से कोई एक के एल राहुल के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे।

इनके अलावा मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। दिनेश कार्तिक और वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। बतौर गंदबाज टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान को भी बतौर तेज गेंदबाज टीम में रखा गया है।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

  • पहला टी-20: नौ जून
  • दूसरा टी-20: 12 जून
  • तीसरा टी-20: 14 जून
  • चौथा टी-20: 17 जून
  • पांचवां टी-20: 19 जून

इंग्लैंड दौरे की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि हाल ही में पुजारा ने में काउंटी चैंपियनशिप में दो दोहरे शतक और दो शतक लगाए थे। पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू टूर्नामेंट में पांच मैचों की आठ पारियों में 120.00 की औसत से 720 रन बनाए। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर केएस भरत को स्क्वॉड में चुना गया है। आपको बता दें कि, जडेजा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ये सोचा जा रहा है कि उनकी चोट ठीक इस मैच से पहले ठीक हो जाएगी और उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। इस मैच में रोहित और राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मयंक अग्रवाल को हटाकर शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा रहा है।

मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत होंगे। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो ही स्पिनर टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी का जिम्मा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगा।

भारत का इंग्लैंड दौरा

पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट: 1 जुलाई से 5 जुलाई तक

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट के अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज भी खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से होगी और सीरीज का आखिरी मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।

ये भी पढ़े – IPL 2022: IPL में दम दिखाना हुआ तेज, गुजरात फिर से टॉप पर, आइए जानें IPL से जुड़ी हर अपडेट

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL