12.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव का वाराणसी की गलियों से क्रिकेट के मैदान तक का सफर !

भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आज कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। टीम इंडिया के 85वें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिस वक्त उन्होंने डेब्यू किया था उस समय तक वो पहले ही 100 से ज्यादा IPL खेल चुके थे।

साल 2010 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने में 10 साल से ज्यादा का वक्त लग गया था। उसके बाद से जब से उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की है तब से जब वह बैटिंग करते हैं तो उनकी गेंद बार-बार आसमान की ही सैर पर जाती है। उन्होंने एक से एक धमाकेदार पारियां खेली हैं। उनका मानना है कि जितना भी खेलों, जब भी खेलो, कम खेलो लेकिन ऐसा खेलो की सब याद रखें।

suryakumar yadav

वैसे तो उन्होंने बनारस की गलियों में अपने चाचा के साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत की लेकिन, उनके मैदान तक के सफर में उनकी पत्नी ने बहुत साथ दिया। 2010 में जब वो अपनी पत्नी से मिले थे और 2016 में शादी कर ली, तो वो जानती कि सूर्यकुमार यादव घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और मैं आईपीएल भी खेलते हैं। लेकिन शादी के बाद एक दिन उनकी पत्नी ने पूछा, “यह सब ठीक है, लेकिन गाड़ी आगे क्यों नहीं जा रहा तुम्हारी।”

BEGLOBAL

उस वक्त तक सूर्यकुमार के मेरे बैचमेट जिनके साथ वो अंडर-23 एशिया कप में खेलते थे – अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, सभी ने 2015-16 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और आगे बढ़े। इसलिए उन्होंने और उनकी पत्नी ने चर्चा करना शुरू किया कि हमने पिछले 3-4 वर्षों में क्या किया है और हम आगे क्या बेहतर कर सकते हैं। फिर उन्होंने एक न्यूट्रिशनिस्ट, बैटिंग कोच से बात करना शुरू किया।

उनकी पत्नी ने उनको कुछ चीजों पर कंट्रोल करने के लिए कहा, जैसे दोस्तों के साथ देर रात तक बाहर रहना, वीकेंड पर मस्ती करना। उसके बाद उन्होंने आखिरकार अपना डेब्यू मैच खेल लिया। अपना पहला मैच खेलने के बाद, जब वो अपने कमरे में आए उन्होंने देखा कि लोग कैसे उनके बारे में बातें कर रहे हैं, तारीफ कर रहे हैं। तब उनकी पत्नी ने कहा, ये असल में तुम्हारा करियर शुरू हुआ है, जिसके लिए तुमने 10 साल मेहनत की है। ये आखिरी पड़ाव नहीं है, इसको आज के लिए मस्ती कर लो, कल से ज्यादा लोग तुम्हें देखेंगे। तो तुम्हें याद रखना है। हालांकि, उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी नहीं की। अपने दूसरे मैच में उन्होंने जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर छक्का लगाया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला रन था। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए थे।

ये भी पढ़े मनिका बत्रा एशिया कप टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं!

ये भी पढ़े 19 सितंबर साल 2007 वो दिन जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की हर एक बोल पर जड़ें थे छक्के, जानिए क्या…

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL