नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी हसिनाओं में से एक सनी लियोन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में काफी बनी रहती हैं। सनी लियोनी इस समय मालदीव में वकेशन इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस का ध्यान खींचा है। ऐक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस खूब रिऐक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मोनोकिनी और श्रग में नजर आ रही हैं। सनी लियोनी का बोल्ड अंदाज फैंस को भा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘गुड मॉर्निग मालदीव।’
सनी लियोनी हाल ही में अपने नए गाने ‘आंटियां डांस करेंगी’ के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी। वहीं, मीका सिंह, तोशी साबरी और शारिब साबरी भी अपने नए गाने ‘मजनू’ को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। सभी ने खूब सारी बातें की और हंसी मजाक किया।
सनी लियोनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘शेरो’ में नजर आएंगी। श्रीजीत विजयन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म में मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। सनी लियोनी क्रिकेटर श्रीसंत की बॉलिवुड डेब्यू फिल्म ‘पट्टा’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके अलावा वह डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘अनामिका’ में नजर आएंगी।