होली रंगों और खुशियों का त्योहार है और तंत्र साधना के लिए भी होली को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि होली की दिन और रात के समय की गई तंत्र साधना कभी भी खाली नहीं जाती। इसके अलावा अगर होली पर कुछ खास उपाय किए जाए तो उनका फल भी दोगुना हो जाता है।
अगर बात करें होली के शुभ दिन की तो फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 16 मिनट से लेकर 07 मार्च को शाम 06 बजकर 08 मिनट तक रहेगी। जिससे की होलिका दहन 7 मार्च की शाम के वक्त किया जाएगा।
Holi 2023 के खास उपाय ?
ये भी पढ़े जानें, घर में पैसा रखने की शुभ दिशा, आर्थिक स्थिति होती…
शिवलिंग पर अर्पित करें गोमती चक्र (Shivling Par Gomati Chakra)
अगर आपको व्यापार या फिर नौकरी में परेशानी आ रही हो तो आपको होलिका दहन की रात्रि के समय 21 गोमती चक्र (Gomati Chakra) लेकर शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको व्यापार और नौकरी में जरूर लाभ मिलेगा।
होलिका दहन में अर्पित करें पान का पत्ता
अगर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप होलिका दहन के वक्त एक पान का पत्ता अपने हाथों में लेकर 7 बार होलिका की परिक्रमा करें और फिर वह पान का पत्ता होलिका में डाल दें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।
होलिका दहन में करें नारियल अर्पित
अगर आप होलिका दहन की अग्नि में नारियल (coconut) अर्पित करते हैं तो ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही आर्थिक तंगी समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आप होलिका की अग्नि में पान और सुपारी भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके धन में भी वृद्धि होगी।
रात्रि के समय जलाएं दीपक
अगर आपके कार्यों में बाधाएं उतपन्न हो जाती हो तो आपको होली की रात्रि के वक्त एक सरसों तेल का चौमुखी दीपक माँ लक्ष्मी के समक्ष जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी रूके हुए कार्य अपने आप बनने लगेंगे।
होली की राख के उपाय (Holi ki rakh ke upay)
अगर आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं बनी रहती है या फिर धन की हानि होती हो तो ऐसे में आपको होलिका दहन की अगली सुबह वहां जाकर होलिका दहन की थोड़ी सी राख (holi ki rakh) घर में लेकर आनी चाहिए और एक लाल कपड़े में उस राख के साथ स्फटिक श्री यंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और 5 पीली कौड़ी डालकर उसकी एक पोटली बना लेनी चाहिए और फिर उस पोटली को धन के स्थान पर रख देना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके घर में धन आगमन के द्वार खुलने लगेंगे।
ये भी पढ़े घर की इन दिशाओं में लगाएं ये 4 पेंटिंग्स, सभी वास्तु…
Disclaimer
हमने अभी जो आपको जानकारी दी है वो ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है, हम इन टिप्स की पुष्टी नहीं करते। अगर आप इन टिप्स को प्रयोग में लाना चाहते हैं तो पहले संबंधित विशेषज्ञ से बात करें और उसकी सलाह पर ही इनका प्रयोग करें।