नई दिल्ली: हिंदू धर्म में बचपन से ही हमारे बड़ों का आदर करना सिखाया गया है। किसी भी शुभ काम को करने से पहले हम अपने बड़ों का यदि आशीर्वाद लेकर जाते हैं तो वह काम हमारा संपूर्ण होता है। वहीं वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि हम रोजाना सुबह उठकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं तो इससे हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और भाग्य आपके साथ रहने लगता है।
आपको बता दें बड़ों के पैर स्पर्श करने का अर्थ होता है कि आप पूरी श्रद्धा के साथ उनको नतमस्तक कर रहे हैं। वहीं अगर आप किसी त्यौहार या फिर शुभ कार्य पर करते हैं तो आपको अपने जीवन में तरक्की मिलती है और इसके नए-नए आयाम खुलने लगते हैं।
- जब हम बड़ों के पैर छूते हैं तो उनका हाथ हमारे सिर के ऊपर होता है और वे हमें आशीर्वाद देते हैं। उनके इस आशीर्वाद के बदौलत ही हम जीवन में नए नए आयाम हासिल कर पाते हैं और खुब तरक्की की राह में आगे बढ़ते ही चलें जाते हैं।
- जब हमें हमारे बड़ों से आशीर्वाद मिलता है तब उन में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा जैसे कि बुद्धि, विद्या में वृद्धि हमारे भीतर प्रवेश करने लगती है। सुबह के वक्त एक बार लिया गया आशीर्वाद आपको दिन भर पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रखता है।
- वहीं यदि हम रोजाना हमारे बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं तो उनके आशीर्वाद से ही हम अपने ग्रह दशी को भी ठीक कर पाते हैं।
- बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने पर आपके मनोबल में वृद्धि होती है। साथ साथ माना यह भी जाता है कि जिस घर परिवार में बड़े बुजुर्गों का सामना होता है वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का सदैव वास रहता है।
- बड़े-बुजुर्गों से मिलने वाला आशीर्वाद आपके लिए सुरक्षा कवच का भी काम करता है जो आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखता है। इसके अलावा हमारी कामयाबी के पिछे भी इनका ही आशीश होता है और इसी से ही आपको बल, आयु, यश और धन का लाभ होता है।
ये भी पढ़े-आप भी कर सकते हैं अनिद्रा की समस्या को दूर, बस करने पड़ेंगे ये कुछ छोटे छोटे बदलाव!
ये भी पढ़े-जानें सपने में सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
Advertisement