बॉलीवुड और इंडियन क्रिकेट का नाता काफी पुराना है और आज भी ये रिश्ता बरकरार है। इस संबंध को बनाए रखने में प्यार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। आज भी बॉलीवुड में ये सिलसिला जारी है अब विराट कोहली और अनुशका शर्मा के बाद सुनील शेट्टी और माणा शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी का जन्म एक मंग्लोरियन TULU परिवार हुआ है, जोकि एक साउथ इंडियन है। वहीं केएल राहुल का ताल्लुक भी मैंगलुरु से है। इसलिए खबरें ये भी हैं कि अथिया और केएल राहुल की शादी भी साउथ इंडियन तौर तरीको से होने वाली है।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी के रिश्ते की सोशल मीडिया पर खुब चर्चाए जारी है। आपको बता दें दोनी ही एक दूसरे को पिछले तीन से डेट कर रहे है और खबर ये भी है कि इनकी वेडिंग भी बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग हो सकती है। वहीं, अब इनकी शादी को लेकर अथिया शेट्टी के पापा सुनील शेट्टी ने मीडिया से बतचीत के दैरान इस शादी को लेकर बयान दिया है।
अन्ना ने कहीं ये बड़ी बात
सुनील शेट्टी ने इंस्टैंट बॉलीवुड बात करते हुए इस शादी को लेकर कहां है कि, मैं ये फैसला बच्चो पर छोड़ता हूं, के एल राहुल को अभी एशिया कप,वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका टूर, और ऑस्ट्रेलिया टूर भी है। मुझे लगतै हैं जब बच्चों तो ब्रेक मिलेगी तब ही शादी होगी। रेस्ट डे पर शादी नहीं हो सकती है।
अन्ना के इस बयान ये ये बात तो साफ हैं की राहुल का अभी अपने करियर पर फोकस है। करियर से जब वक्त मिलेगा तबी इनकी शादी की तैयारियां भी की जाएगी। याथ ही आपको बता दें इन दिनों अथिया अपनी आने वाली फिल्म क लेकर प्रोजेक्ट्स में बिजी है। ऐसे में इनकी शादी को लेकर पिछले लम्बे समय से इंतजार कर रहे फैंस को निराशा मिल सकती है।
ये भी पढ़े – Miss Universe: अब शादीशुदा महिलाएं भी मिस यूनिवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता में ले सकेंगी हिस्सा