23.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

IT की रेड के बाद सोनू सूद बोले- जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा, मेरी कहानी वक्त बताएगा; कर भला तो हो भला!

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चल रही रेड के बाद में पहली बार सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिये सामने आए। सोनू ने ट्वीट में लिखा है, ‘हर बार आपको अपनी तरफ की स्टोरी नहीं बतानी पड़ती है। वक्त बताएगा।’ सोनू ने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’

वहीं इसी के आगे सोनू ने लिखा है कि…

मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा करने का प्रण लिया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है।

BEGLOBAL

इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन के ब्रांड्स को प्रोत्साहित किया है कि वे मेरी फीस को मानवता की सेवा में डोनेट करें, ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।’

मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं।

कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।’

वहीं सोनू के ट्वीट के जबाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘सोनू जी को और ताकत। आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।’

आपको बता दें,इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया था कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भी यह आरोप लगाया है कि जब आयकर विभाग ने सोनू सूद और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छापा मारा, तो यह पाया गया कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दिखाया है। विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL