12.1 C
Delhi
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिद्धू के सलाहकारों ने बढ़ाई सिद्धू की मुश्किलें, भाजपा हुई हमलावर, मामले पर मांगा राहुल गांधी का जवाब

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कथित विवादित टिप्पणियों दी गई है, जिसके बाद से पार्टी के भीतर एक नए सिरे से विवाद खड़ा हो गया है।

बता दें कि सिद्धू के सलाहकारों द्वारा विवादित टिप्पणियों के बाद अब भाजपा ने भी विपक्षी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मामले को लेकर जवाब भी मांगा है।

इतना ही नहीं मामले पर अपनी दलील देते हुए कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इन लोगों की नियुक्तियां पार्टी द्वारा नहीं की गई है, लेकिन मामले में अगर वो दोषी पाए जाते है तो उनपर उचित कार्यवाही की जाएगी।

BEGLOBAL

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए सिद्धू द्वारा नवंबर 2019 में करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा करने वाले बयान को पोस्ट करते हुए सवाल किया कि क्या उनके सलाहकारों को इन टिप्पणियों से प्रेरणा मिली है।

आइए अब जानते है कि सिद्धू के दोनों सलाहकारों द्वारा क्या कहा गया था ?
दरअसल सिद्धू के दो सलाहकार प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली द्वारा विवादित कथित टिप्पणियां की गई थी। जिसमें गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा पाकिस्तान की आलोचना किए जाने को लेकर सवाल उठाया तो वहीं माली द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात कही गई थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला था।

उन्होंने कथित तौर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। बता दें कि उनकी ओर से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में भी कथित तौर पर आपत्तजिनक टिप्पणी की गई है।

इस टिप्पणी को शर्मनाक करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू के दोनों सलाहकारों को आड़े हाथ लेते हुए और राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘यह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धू के सलाहाकरों की पाकिस्तान और कश्मीर पर विचार हैं। प्यारे लाल गर्ग का मानना हैं कि, ‘पाकिस्तान की आलोचना पंजाब के हित में नहीं है।’ जबकि मालविंदर माली कहते हैं, ‘कश्मीर अलग देश है और भारत गैरकानूनी कब्जेदार है।’ राहुल गांधी के पास कोई जवाब है? शर्मनाक।’

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सिद्धू के बयान को साझा करते हुए कहा कि, ‘आश्चर्य है, अगर माननीय सिद्धू के सलाहकार जिन्होंने कश्मीर पर चौंकाने वाला बयान दिया है, नौ नंवबर 2019 को श्री करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन के मौके पर दिए ‘झप्पी-पप्पी’ बयान से प्रेरणा ली है जिसमें मिस्टर सिद्धू ने अपने मित्र प्रधानमंत्री इमरान खान के गुणों की प्रशंसा की थी।’

गौरतलब है कि सिद्धू के दोनों सलाहकारों की टिप्पणियों के बाद से भारतीय राजनीति के गलियारों में गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया है और आगे क्या एक्शन लिए जाते है, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL