18.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब 19 हजार फीट की ऊंचाई, सियाचिन में भी चलेगा इंटरनेट

भारत ने अपनी सरहदों को हर खतरे से दूर करने के लिए बड़े-बड़े इंतजाम कर लिए हैं। सेनाओं को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। भारतीय सेना खुद को लगातार एडवांस करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में 19 हज़ार फीट की ऊंचाई पर सेटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। इस सुविधा के शुरू होने से अब इमरजेंसी में हेड क्वार्टर को फौरन महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सकती है। यही नहीं, अब सैनिकों के लिए अपने परिवार से बात करना भी बहुत आसान हो जाएगा। सियाचिन ग्लेशियर सीमा पर सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई है।

महीनों की कोशिशों के बाद फायर और फ्यूरी टीम ने सियाचिन की पहाड़ियों पर सैटेलाइट सिग्नल रिसीव करने वाले डिश लगाए। इन सैटेलाइट की मदद से ही सियाचिन में इंटरनेट का नेटवर्क तैयार हो चुका है।

सियाचिन में जिंदगी बहुत मुश्किल है, यहां कई बार माइनस 60 डिग्री की ठंड भी पड़ती है। बेहद खतरनाक मौसम के बावजूद देश के 10 हजार जवान इस बर्फीली चोटी पर मातृभूमि की रक्षा के लिए दिन रात डट कर खड़े रहते हैं, ताकि हम सुकून से सो सकें। उनके लिए अपने परिवार से बात करना भी बहुत मुश्किल है। लेकिन अब सैटेलाइट ब्रॉडबैंड की मदद से कुछ चीजें आसान हो सकती हैं।

BEGLOBAL

सैटेलाइट ब्रॉडबैंड एक तरीके से इंटरनेट चलाने का ही तरीका होता है। इससे इंटरनेट चलाने के लिए सैटेलाइट से डेटा मिलता है, जो धरती पर लगे छोटे सैटेलाइट डिश को मिलता है और उससे इंटरनेट चलाने में मदद मिलती है।

अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस सेवा का उपयोग किस तरह से और किन-किन कार्यों के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़े – अक्किनेनी नागेश्वर राव जयंती: नागार्जुन ने अपने दिवंगत पिता और अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव को उनकी 99वीं जयंती पर किया याद

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL