बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आज कौन नहीं जानता अपनी दिल फेक अदाओं से लाखों फैंस के दिलों में बसने वाली श्रद्धा कपूर का खुद का दिल टूट कर बिखर गया है। खबरों की माने तो श्रद्धा 4 सालों से एक रिलेशनशिप में थी जो कि अब खत्म हो गई है।
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर पिछले चार सालों से रोहत श्रेष्ठा के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन कभी भी दोनों ने इसे ऑफिशियल तौर पर नहीं कबूला परंतु इसी के बीच यह खबरें आ रही है कि अब दोनों की राहे अलग हो चुकी है।
पिंकविला ने किया खुलासा ?
बता दें कि दोनों के ब्रेकअप की खबरों का खुलासा पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। हालांकि दोनों के अलग होने के पीछे की वजह का तो अब तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि रोहन फ्री होने के बाद भी श्रद्धा के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं पहुंचे थे, यह भी दोनों के अलग होने की वजह हो सकती है।
क्या कहती है अन्य रिपोर्टस ?
इसके अलाव कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दोनों के बीच जनवरी महीने से ही प्रॉब्लम चल रही थी जिसकी वजह से अब दोनों ने अपनी राह अलग-अलग चुन ली है।
ब्रेकअप की खबरों पर कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ ?
अब यह खबर कितनी सही है इसका दावा तो हम भी नहीं करते क्योंकि अभी तक दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर कुछ ऑफिशियली कंफर्म नहीं हुआ है।
एक दूसरे को कब से जानते है श्रद्धा और रोहन
ऐसा कहा जाता है कि श्रद्धा और रोहन एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं और दोनों में काफी गहरी दोस्ती भी थी। इसके अलावा दोनों की फैमली के भी आपस में काफी अच्छे संबंध रहे है।
शादी को लेकर थी चर्चाएं
दोनों के अलग होने की खबर ने फैंस का दिल भी तोड़ दिया है क्योंकि सोशल मीडिया पर श्रद्धा के फैंस दोनों की शादी को लेकर बात किया करते थे। वैसे तो यह खबर अभी तक कंफर्म नहीं हुई है लेकिन अगर यह बात सच निकलती है तो शायद श्रद्धा के फैंस भी इसे नहीं कबूल पाएंगे।
बॉलीवुड में अपने दम पर बनाई पहचान ?
श्रद्धा वैसे तो स्टारकिड हैं, लेकिन उनके लिए ऐसा कहा जाता है कि वह आज जिस भी मुकाम पर है वह उन्हें अपने पापा की बदोलत नहीं बल्कि उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से मिला है।
श्रद्धा की आने वाली फिल्म ?
श्रद्धा को आशिकी-2 और एक विलेन जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम के लिए आज भी सराहा जाता है लेकिन अगर श्रद्धा कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो उनके पास अभी कई फिल्में हैं और अभी वह रणबीर कपूर के साथ लव रंजन शूटिंग में बीजी है और आने वाले दिनों में वह ‘चालबाज इन लंदन’ और विशाल फुरिया की ‘नागिन’ में भी नजर आएंगी।