22.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

यूपी से सामने आईं दिल दहलाने वाली घटना प्रेमिका के मकान में दफन मिला प्रेमी का शव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सख्स का आधा जला हुआ शव घर में दफन मिला।
दरअसल वह युवक पिछले एक सप्ताह से लापता था और युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। बता दें कि लापता युवक का आधा जला हुआ शव गांव में उसकी ही प्रेमिका के मकान में दफन मिला।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो पुलिस अधीक्षक (देहात) इराज राजा ने बीते मंगलवार को जानकारी दी कि मुरादनगर के खिराजपुर गांव का रहने वाला मुर्सलीम 11 अगस्त से लापता था। जिसके बाद 15 अगस्त को मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को ग्रामीणों से यह जानकारी मिली की एक मकान (मृतक युवक की प्रेमिका का घर) से दुर्गंध आ रही है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए उस लड़की के घर में तलाशी की कार्रवाई की।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के एक कमरे के फर्श की खुदाई शुरू करवाई जहां से पुलिस को लापता युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि उन्हें शव पर तेजाब से जलने के निशान मिले है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने इस घटना के संबंध में बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता लग पाएगा।
बता दें कि मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा मृतक लड़के की प्रेमिका और उसके परिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का घटना पर कहना है कि मामले की आगे की कार्रवाही मौत का कारण स्पष्ट होने पर की जाएगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL