35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिवसेना विवाद के बीच अमित शाह ने कुछ इस अंदाज में दिया उद्धव ठाकरे को जवाब, कहा चुनाव आयोग का सच सामने लाने के लिए धन्यवाद ?

शिवसेना में एक लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसपर विराम लगाते हुए चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है और चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चिन्ह एकनाथ शिंदे के नाम कर दिया है लेकिन इसके बावजूद भी उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच विवाद जारी है।

इसी विवाद पर अमित शाह खुलकर सामने आए हैं, अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में ये बयान दिया लेकिन उन्होंने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन जिस प्रकार से उनका इशारा था, सभी का यही मानना है कि अमित शाह ने ये बात उद्धव ठाकरे के लिए ही कही है।

बता दें कि बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से हम खुश है क्योंकि 17 फरवरी को चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है, अमित शाह ने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि सत्य की ही जीत हुई है।

BEGLOBAL

इस दौरान जनसभा में आए लोगों से आह्वान करते हुए अमित शाह ने कहा कि सत्य जीता है तो आइए इस मौके पर हम सभी अपनी मुट्ठी भींचे और भारत माता की जय बोले।

बता दें कि जब से चुनाव आयोग का यह फैसला आया है तब से ही शिवसेना के पुराने गुट यानी उद्धव ठाकरे कैंप के बीच नाराजगी का माहौल है और इसी के चलते उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने का भी मन बना लिया है।

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर कही बड़ी बात ?

अमित शाह

ये भी पढ़े अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कह दी ये बड़ी बात, क्या स्वार सीट पर भी दावेदारी पेश कर सकती…

इस दौरान अमित शाह ने नाम तो किसी का नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उद्धव ठाकरे की तरफ ही था। अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों में मुख्यमंत्री बनने की भूख इतनी प्रबल है कि वो विरोधी दलों के तलवे चाटने से पीछे नहीं हटते थे।

अमित शाह ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि शिंदे साहेब को असली शिवसेना मिल गई क्योंकि कुछ लोगों ने तो शिवसेना का नाम ही खराब कर दिया था और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखे में रखकर खुद सीएम बन गए थे।

महाराष्ट्र में फिर से अपनी सरकार बनाने की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस बार भाजपा शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार 2024 में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।

कांग्रेस पर भी बरसे अमित शाह ?

इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपीए (UPA) सरकार में कोई भी अपने आप को प्रधानमंत्री से कम नहीं मानता था। इनकी सरकार ऐसी थी कि प्रधानमंत्री की भी इज्जत नहीं की जाती थी।

पुराने हालातों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपीए में पाकिस्तान कभी भी भारत की सेना पर हमला कर देता था और दिल्ली में चुप्पी छाई रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान में चुप्पी छाई हुई है क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि अब दिल्ली की गद्दी पीएम मोदी के पास है और मोदी सरकार अपनी भाषा में जवाब देना जानती है।

ये भी पढ़े PM Modi ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा पहले एक परिवार का रखा जाता था ध्यान, अब तेजी से हो रहा काम ?

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL