16.1 C
Delhi
सोमवार, नवम्बर 25, 2024
Recommended By- BEdigitech

सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा कर युवक से ठगे 5 लाख रुपये से ज्यादा, जानें इस Situation में क्या करना चाहिए

नई दिल्ली : हरियाणा के अंबाला से एक युवक के सेक्सटॉर्शन में फंसाने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, युवक के साथ पहले वॉट्सऐप पर न्यूड कॉल और उसकी वीडियो रिकॉर्ड की फिर ब्लैकमेल करके हड़प लिए 5.35 लाख रुपये। युवक ने इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने Case दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। सतीश आनंद ने बताया कि  9 फरवरी की रात लगभग 10 बजे उनके पास वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक लड़की बिल्कुल न्यूड थी। लड़की बार बार उससे बात करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन युवक ने उसका कॉल काट कर उस नबर को ब्लॉक कर दिया।

इसके बाद अगले दिन युवक के पास किसी अन्य नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई और बात करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच (दिल्ली) का अफसर का बताया और अपना नाम राम पांडे बताया। उसने युवक से कहा कि उन्होंने एक न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को लुटने वाली लड़की गिरफ्तार किया है। उस लड़की के फोन में आपकी भी वीडियो है और ऐसे में आप पर भी कार्यवाई की जा सकती है। ऐसा सुनकर युवक डर गया और केस से खुदका नाम हटाने के लिए पहले 51 हजार 500 रुपये अकाउंट में ट्रांसफिर किए और फिर बाद में 51 हजार 500 रुपये गूगल पे पर ट्रांसफर किए। इसके बाद ठग ने युवक के पास दोबारा कॉल किया और बोला की तुम्हारा वीडियो यू-ट्यूब आ चुका है यदि इसे हटवाना चाहते हो तो उसे 4 लाख 84 हजार 200 रुपये ट्रांसफर करों। इसके बाद युवक ने डर डर में RTGS  से पूरी राशि जमा करवा दी। इसके बाद ठद ने उसे दोबारा फोन किया और एक फर्जी रसीद भेज कर 1 लाख 15 हजार रुपये मागें। इसके बाद सतीश ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

ये भी पढ़े ऑस्कर को लेकर AR Rahman ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा Oscars में भेजी जा रही केवल गलत फिल्म ?

सेक्सटोर्शन में फंसने पर क्या करें?

– ऐसा कुछ होने पर सबसे पहले पास के थाने या साइबर क्राइम सेल में इसकी पूरी जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं।

– अपने परिवारके किसी ना किसी एक सदस्य को इसकी जानकारी दें।

Advertisement

– जिस आईडी या नंबर से आपको ब्लैकमेल किया जा रहा हो उसे ब्लॉक कर दें।

– इसके बाद अपने इंटरनेट एडमिन को संपर्क करें और ब्लैकमेल किए जाने वाली आईडी की जानकरी प्राप्त करें।

– जिस भी प्लैटफॉर्म से आपको इन्होंने शिकार बनाया है, उसे कुछ समय के लिए बंद कर दें।

– ब्लैकमेल करने वाले के सभी मैसिज और चैटिंग का स्क्रीन शॉट लें।

– यदि आपने ब्लैकमेलर को कोई ऑनलाइन पेमंट किया है तो पुलिस को उसकी जानकारी दे।

– ब्लैकमेल करने वाली की जितनी भी जानकारी आपके पास है उसका पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखें।

ये भी पढ़े दिल्ली की छात्राओं ने बनाई एंटी रेप ब्लूटूथ जींस, अब महिलाएं होगी और भी सुरक्षित

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles