10.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेकिंग के चलते जाम में फंसे वाहन|नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर लगा कई किलोमीटर का जाम

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. ऐसे में कई रूट में बदलाव किया गया है, इसी कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर शुक्रवार को भीषण जाम लगा है.

अगर आप नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि नोएडा से दिल्ली में एंट्री करने वाले बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. जाम के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे तक वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लग गई है. 15 अगस्त के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चलते हो रही चेकिंग की वजह से जाम के हालात पैदा हो रहे हैं. दूसरी ओर नोएडा एक्सप्रेस वे रोड री-सरफेसिंग का काम चल रहा है. इस वजह से भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे हालात में जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो बॉर्डर एरिया की तरफ न जाएं.

चिल्ला बॉर्डर से कालिंदी कुंज तक जाम ही जाम

BEGLOBAL

सामान्य तौर पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली में एंट्री करने के लिए वाहन कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर का रुख करते हैं. लेकिन एक दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है. दिल्ली में इस दिन बड़े आयोजन होते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा इंतजाम भी कड़े रहते हैं. जगह-जगह दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए जाते हैं. छोटे और बड़े वाहनों की चेकिंग की जाती है. ट्रक जैसे बड़े वाहनों की एंट्री 12 अगस्त की रात से ही बंद कर दी गई है. कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यही वजह है कि वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन नोएडा एक्सप्रेस वे तक लग गई है.

जाम न लगे इसलिए अपनाया जा रहा है यह तरीका

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे रोड री-सरफेसिंग का काम चल रहा है. एक और दो लाइन में वाहनों को धीरे-धीरे गुजारा जा रहा है. वहीं जाम के हालात को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए उस हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है जहां री-सरफेसिंग का काम चल रहा है.

ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी. जैसे ही लगेगा की ट्रैफिक की गति कम हो रही है और जाम लग सकता है तो फौरन ही उस एरिया के आसपास डयूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को इसका मैसेज दे दिया जाएगा. मैसेज मिलते ही जवान मौके पर पहुंच जाएंगे. जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक को सामान्य बनाएंगे.

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL