प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर आप सिर्फ राजनेता समझते हैं तो यह आपकी बड़ी भूल हो सकती है! वो एक ऐसे अभिभावक हैं जो समय समय पर हमें एहसास कराते रहते हैं कि वो इस देश की जनता के लिए कितने फिक्रमन्द हैं! कभी अपने शब्दों से कभी अपने फैसलों से! लेकिन इस बार उन्होने अपने लुक एंड हेयर स्टाइल से ऐसा किया है!
पहले ऐसा था लुक –
ये बदलाव किये हैं –
1 – मूँछो को थोड़ा लम्बा एवं तावदार किया गया है!
2 – दाढ़ी को ठोड़ी की तरफ से थोड़ा तीखा किया गया है!
3 – सर के बालों को थोड़ा लम्बा किया गया है ज़िससे वो कानों के उपर तक आ सकें!
ये रहा नया लुक –
क्या है इस बदलाव की कहानी ?
भारत इस समय बेहद संघर्षपूर्ण दौर से गुजर रहा है! कोरोना, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी एवं बॉर्डर पर तनाव जैसी मुसीबतों से घिरा है! ऐसे में मोदी जी का शाही लुक उन राजाओं की याद दिलाता है जो प्रजा की सालामती के लिए मुश्किल दौर में डट के खड़े रहते थे! इस नये लुक में संदेश यही है कि वक्त मुश्किल है लेकिन प्रधानमंत्री जी देश की ढाल बनकर मुसीबतों से लड़ने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं!
नीचे कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमारे साथ साझा करें!