35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारा अली खान ने बताई वजह, क्यों Saif Ali Khan-Amrita Singh के Divorce के बाद वो रहने लगी थी अकेली

Sara Ali Khan on Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. उस वक्त दोनों की शादी को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी, क्योंकि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं और दोनों का धर्म भी अलग था. हालांकि दोनों ने किसी की परवाह किए बिना एक-दूसरे का हाथ थामा. लेकिन साल 2004 में सैफ और अमृता के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था. बता दें कि दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जिनकी कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी.

वहीं, जब एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान से पूछा गया कि, अपने माता-पिता को समझना कितना आसान है, क्योंकि जब सारा अली खान बड़ी हो रही थी तो वो दोनों अलग हो चुके थे। इस पर सारा ने कहा कि सबके पास सिर्फ एक ही माता-पिता होते हैं तो वो दोनों मेरे लिए बहुत ही खास हैं। दोनों के लिए एक जैसा बर्ताव करना मेरे लिए जरूरी है। जब भी हमें अपने पिता की जरूरत होती थी तो वो हमेशा वहां खड़े पाते थे। उन्हें बस एक फोन कॉल करने की जरूरत होती थी।

इसके आगे सारा अली ने ये भी कहा कि ‘मेरी पहली फिल्म की रिलीज़ के वक्त मां बहुत खुश थीं. उन्हें सेट पर आना बहुत पसंद था. उनमें एक बच्चा रहता है. वो हमारे कमरे में अचानक आकर मजाक करने लगती हैं जो हमें बहुत पॉजिटिव एनर्जी देता है. इसके अलावा सारा ने कहा कि ये बात मैं पहले भी बता चुकी हूं कि इसे केवल एक कानून कह सकते हैं या किसी और वजह से हमें मां के साथ रहना पड़ा था. मगर मैं खुश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है’.

BEGLOBAL

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अपनी उम्र से पहले ही मैच्योर हो गई थी हालांकि मैं उस समय सिर्फ 9 साल की ही थी. आगे सारा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता था कि मेरे साथ रहने वाले दोनों लोग खुश नहीं थे इसलिए मैं टाइम से पहले मैच्योर हो गई थी और अचानक से वो दोनों अलग घर में खुश रहने लगे थे. अचानक से मेरी मां जो 10 सालों से हंसी नहीं थी, वो भी खुश और एक्साइटेड रहने लगी थीं. क्योंकि वो खुश रहना डिसर्व करती हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL