नई दिल्ली : भारतीय बाजार में इन दिनों एक से बड़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोनस को कम्पनियों द्वारा लॉन्च किया जा रहा है। हर व्यक्ति कम बजट में एक बेहतीरन फोन को तलाशते है, परंतु यदि अच्छा फोन लेना है तो हमें बजट को बढ़ाना होता है। अब लोगों की इसी जरूरत को देखते हुए दुनियाभर में पहचाने जानी कम्पनी सैमसंग ने कम बटज में एक अच्छा फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कम्पनी ने भारत में अपने नए Samsung Galaxy A04s को रिलीज कर दिया है। कम कीमत में यदि आप एक अच्छे प्रोसेसर और बेहतीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो ये फोन आपकी तलाश खत्म कर सकता है। आइए जाने सैमसंग के इस नए Samsung Galaxy A04s की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत।
• Samsung Galaxy A04s की Specifications
Samsung ने अपने इस नए बजट वाले Samsung Galaxy A04s में Android 12 के साथ में One UI Core 4.1 दिया है। इस फोन में आपको 6.5inch की Full HD+ Display दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको Exynos 850 processor के साथ में 4GB RAM और 4GB Virtual RAM देखने को मिलती है। इसके अलावा ये एक 4G फोन होने वाला जिसमें आपको Dolby Atmos का भी फिचर देखने को मिलता है।
* Samsung Galaxy A04s का Camera
Samsung Galaxy A04s के यदि हम कैमरे की बात करें तो इसमें आपको तीन Rear कैमरे दिए जा रहे है जिसमें Primary Lens 50MP, दूसरा Lens 2MP जोकि एक Depth Sensor है और इसका तीसरा भी 2MP का Macro Lens है। वहीं इस फोन में फ्रंट कैमरे के लिए आपको 5MP का कैमरा दिया जा रहा है।
* Samsung Galaxy A04s की Battery
Samsung Galaxy A04s में आपको 15W की Fast Charging के साथ में 5000mAh की दमदार Battery दी गई है। इसके अलावा इस फोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor देखने को मिलता है। वहीं इस सैमसंग के स्मार्टफोन में Connectivity के लिए 4GLTE, Bluetooth V5, Wi-Fi 802.11ac और GPS/A-GPS मौजूद है।
* Samsung Galaxy A04s का Price
Samsung Galaxy A04s 4GB RAM के साथ में 64GB की Internal Storage वाले फोन की भारत में 13,499 रुपये कीमत रखी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको तीन कलर ऑपशन ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर देखने को मिलते है।
Read More – 44W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh बैटरी वाला 50MP कैमरा के साथ Vivo Y73t हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत!