23.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

जल्द आ रहा है सैमसंग का फोल्डेबल फोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Samsung ने Galaxy Z Fold 3 के साथ-साथ Galaxy Unpacked Event में Foldable Smartphone, Galaxy Z Flip 3 को भी उतारा है। ये दोनों फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं। आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने इन दोनों फोन्स को इस हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान 11 अगस्त को लॉन्च किया था।
सैमसंग ने भारत में इनके लॉन्च डेट की जानकारी बॉलीवु़ड एक्टर आलिया भट्ट के साथ एक ट्विटर कन्वर्सेशन के जरिए दी है। सैमसंग ने आलिया भट्ट के साथ ट्विटर पर जो कन्वर्सेशन किया है उससे ऐसा लग रहा है कि नए फोल्डेबल फोन्स को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्वर्सेशन के दौरान आलिया भट्ट को रिप्लाई करते हुए लिखा है ‘हम टीम गैलेक्सी में आपका स्वागत करते हैं। एक स्पेशल डिलीवरी आपके पास 20 अगस्त को पहुंचने वाली है।’

फोन की खूबियां और कीमत

अगर हम फोन की शुरूआती कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 3 की शुरुआती कीमत लगभग 1,33,600 रुपये और सैमसंग Galaxy Z Flip 3 की शुरुआती कीमत लगभग 74,200 रुपये रखी गई है। इन दोनों मॉडल्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और डुअल OIS सपोर्ट के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें कवर में 10MP कैमरा और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है।

Galaxy Z Flip 3 की बात करें तो इसमें 6.7 इंच प्राइमरी फुल-एचडी+ (1080×2640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9, पिक्सल डेनसिटी 425 पिक्सल प्रति इंच और अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में कवर स्क्रीन भी है, 1.9 इंच (260×512 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 302 पिक्सल प्रति इंच है। Galaxy Z Flip 3 की में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके रियर में 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के टॉप में 10MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles