विधायक दल की बैठक में इंकार के बाद सचिन पायलट की विदाई लगभग तय है! ऐसे में राजस्थान में सरकार के बनाने और बचाने को लेकर क्या हालात बनेंगे, आंकड़े क्या कहते हैं, डालते हैं एक नजर –
कुल संख्या – 200
वर्तमान स्थिती
कांग्रेस – 123
भाजपा – 75+
सचिन के जाने के बाद 3 स्थिती बनेंगी.
1 – अगर सचिन पायलट भाजपा के समर्थन में 25 विधायक ले जाते हैं तथा उनकी सदस्यता बची रहती है तो –
कांग्रेस = 98
भाजपा = 100+
(ऐसे में भाजपा सरकार बनाने की स्थिती में होगी)
2 – अगर सचिन पायलट भाजपा के समर्थन में 25 विधायक ले जाते हैं तथा उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है तो –
कांग्रेस = 98
भाजपा = 75+
(उपचुनाव होने तक कांग्रेस अल्पमत की सरकार चला सकेगी)
3 – उपचुनाव के परिणाम के बाद जिसके पास पूर्ण बहुमत होगा उसकी सरकार बनेगी. ये परिस्थिती कांग्रेस के लिए मुफीद है!