14.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान: अशोक गहलोत को गाड़ी में बिठाकर सचिन पायलट गाड़ी चलाते आए नजर, तस्वीरें हुई वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला ?

काफी लंबे समय से कांग्रेस राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अंदरूनी लड़ाई देखी जा रही है, लेकिन इन सब के बीच सभी तब चकित हो गए जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गाड़ी में बिठाकर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गाड़ी चलाते हुए नजर आए, जिनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
बता दें कि, सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को बगल में बिठाकर कार क्यों चलाई, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के द्वारा बताया गया कि, राजस्थान में दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है, जिनका नामांकन पत्र भरने के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा साथ मिलकर हेलीकॉप्टर से एक चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे।

जिसके बाद जब वह रैली वाली जगह पर पहुंचे तो अशोक गहलोत कार के ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठ गए तो वहीं अजय माकन एवं गोविंद सिंह डोटासरा पीछे की सीट पर बैठे। इसके बाद अचानक सचिन पायलट ने ड्राइवर को कार से निकालकर खुद गाड़ी चलाने का फैसला किया।

सूत्रों की माने तो, सचिन पायलट को अशोक गहलोत के पीछे बैठना पसंद नहीं आया और इसलिए उन्होंने स्वयं गाड़ी चलाने का फैसला ले लिया।
बताया जा रहा है कि, पूरे सफर में ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने आपस में बात नहीं की यहां तक कि एक दूसरे की तरफ देखा भी नहीं और नजरें घुमाते नजर आए।
बता चलें कि, राजस्थान में आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने है और यह उपचुनाव वल्लभ नगर और धारियावाड़ में दो विधायकों के निधन के चलते होने जा रहा है।

BEGLOBAL

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL