नई दिल्ली: पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन का युद्ध चालु है और ऐसे में अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन युक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे है। युद्ध छिड़ने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार यूक्रेन पहुंचे है। आपको बता दें इससे पहले जो वाइडन रूस – यूक्रेन युद्ध से लगभग एक साल पहले यहां आए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ में जो वाइडन को सेंट माइकल गोल्डन-डोम मठ में बहारी तरफ देखा गया है।
आपको बता दें जो बाइडन के कीव पहुचंने से पहले ही वहीं की सुरक्षा को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया था। पूरे शहर में यतायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था। इसके अलावा जो लोग सड़कों पर पैदल थे उन्हें भी वहीं के वहीं रोक दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा पर बड़ी संख्या में अमेरिका की सुरक्षा तैनात की गई थी।
यूक्रेन को हथियार मुहैया करेगा अमेरिका
ये भी पढ़े शिवसेना विवाद के बीच अमित शाह ने कुछ इस अंदाज में दिया उद्धव ठाकरे को जवाब, कहा चुनाव आयोग का सच सामने लाने के…
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव में यूक्रेन की रक्षा बढ़ाने के लिए उन्हें सैन्य उपकरण मुहैया कराने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होनें कहा कि कीव के साथ अमेरिका आखिरी समय तक खड़ा रहेगा।
Advertisement
राजधानी कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो वाइडन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ये यात्रा यूक्रेन के सभी लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह हमारे समर्थन के लिए है।
रूस-यूक्रेन का युद्ध
आपको बता दें, 24 फरवरी 2021 को रूस – यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया था और आज भी एक साल होने के बाद भी दोनों देशों के बीच युद्ध अभी भी जारी है। आपको बता दें इस युद्ध में अभी तर हजारों की संख्या में लोगों की जान जा चुकी है, वहीं लाखों लोगों के जीवन पर इस युद्ध का काफी असर पड़ा है।