कहते हैं RCB की टीम ने IPL का कोई खिताब तो नहीं जीता, लेकिन दिल करोड़ो जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है। टीम अब तक तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में जरूर पहुंची है, लेकिन को कामयाबी हाथ नहीं लगी। टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं। साल 2017 और 2019 में टीम सबसे निचले स्थान पर थी। वहीं, पिछले दो सीजन में से प्लेऑफ का भी हिस्सा रही है, लेकिन ट्रॉफी के वक्त केवल मायूसी ही हाथ लगी।
आईपीएल में RCB की कप्तानी Virat Kohli के हाथ में थी, लेकिन पिछल साल कप्तानी छोड़ने के बाद सबकी नज़र टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसपर टिकी हुई थी। जिसके बाद साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथ सौंप दी गई। आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस पहले CSK का हिस्सा थे। डु प्लेसिस को अपनी राष्ट्रीय टीम और टी20 लीगों में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है।
आरसीबी की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रह चुके हैं। एबी डिविलियर्स भी इसी टीम का हिस्सा थे, पिछले IPL के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। उनको बाद टॉप ऑर्डर में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। इस बार गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना इस सीजन का पहला मुकाबले खेलेगी।
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 में शामिल हुई थी, इस साल टीम 7वें स्थान पर थी। जबकि, 2009, 2011, 2016 में उपविजेता, 2010, 2015 में तीसरे स्थान पर, 2012, 2013 में 5वें स्थान पर, 2014 में 7वें स्थान पर, 2017 और 2019 में 8वें स्थान पर, 2018 में छठे स्थान पर 2020 और 2021 में चौथे स्थान पर रह चुकी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्क्वॉड की बात करें तो, रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) शामिल थे। बतौर बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), अनुज रावत (3.40 करोड़), फिन एलन (0.80 करोड़), एल. सिसोदिया (20 लाख) हैं। वही, ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख), डेविड विली (2 करोड़) शामिल है।
बतौर गेंदबाज टीम में आकाश दीप (20 लाख), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कौल (75 लाख). शामिल हैं। टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 14 भारतीय और 8 विदेशी शामिल हैं।