12.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rocketry-The Nambi Effect: आर माधवन की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दूसरे ही दिन की इतनी कमाई

आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘Rocketry: The Nambi Effect’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें माधवन के अलावा बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan और Suriya Sivakumar भी नजर आ रहे हैं।

अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने रिलीज के अगले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपनी रिलीज के दूसरे ही दिन इस फिल्म की काफी कमाई हो गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज हुई है। इसकी शूटिंग भारत समेत फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है। फिल्म ने शुक्रवार को जितनी कमाई सारी भाषाओं को मिलाकर की थी, शनिवार को फिल्म ने करीब करीब उतनी कमाई अकेले हिंदी संस्करण से कर डाली। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के कलेक्शन में शनिवार को करीब सौ फीसदी उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म ने शुक्रवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 1.73 करोड़ रुपये कमाए। इसमें तमिल संस्करण से ज्यादा हिस्सेदारी हिंदी संस्करण की रही है।

आपको बता दें कि यह फिल्म ISRO के वैज्ञानिक नाम्बी नारायण की है। उन्हें देश से गद्दारी करने के झूठे आरोपों में फंसाया गया था। साल 1994 में ISRO के वैज्ञानिक Nambi Narayanan को जासूसी के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लंबी लड़ाई के बाद साल 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने उनको बेगुनाह बताया था। 80 साल के नम्बी नारायण कोर्ट के फैसले से तो खुश हुए, लेकिन उनका कहना था कि जिन अधिकारियों ने उन्हें झूठे मामले मे फंसाया था, जब तक उन्हें सजा नहीं मिल जाती तब तक उनको संतुष्टि नहीं मिलेगी। आर माधवन इसी साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।

BEGLOBAL

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने पहले दिन तमिल में 75 लाख रुपये, हिंदी में 90 लाख रुपये और मलयालम में चार लाख रुपये कमाए। वहीं शनिवार के दिन यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने अकेले हिंदी में 1.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है और शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन करीब पांच करोड़ रुपये रहने के आसार शुरुआती आंकडों के हिसाब से बन रहे हैं। फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 62 करोड़ रुपये ही हो सकी है।

ये भी पढ़े – रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट फिल्म रिव्‍यू: आर माधवन ने फिल्म में किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL