22.1 C
Delhi
बुधवार, नवम्बर 6, 2024
Recommended By- BEdigitech

15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अपना स्लॉट बुक!

कोरोना वायरस देश के लिए फिर एक बार बड़ी समस्या बन कर सामने आना लगा है, प्रतिदिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण है। वहीं अब 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन की शुरुआत होने जा रही है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसका ऐलान किया है, बता दें 3 जनवरी से इस ऐज ग्रुप के बच्चों का वैक्सिनेशन की शुरुआत हो रही है।

आपको बता दें, 1 जनवरी से 15-18 एज ग्रुप के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। शनिवार यानी एक जनवरी 2022 से कोविड पोर्टल ऐप पर 15 से 18 साल के किशोरों के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और सोमवार से इनका वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा। अगर किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वो अपनी 10वीं का I-CARD दिखाकर अपना वैक्सीनेशन बुक करा सकता है।

राजधानी दिल्ली में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर है। इस पोर्टल में कम से कम 10 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन होना है। अस्पताल और दिल्ली के चिकित्सा केन्द्र ने कहा है कि किशोरों को वैक्सीन लगाने का ढांचा बिल्कुल तैयार है। वैक्सीनेशन के सेंटर के रूप में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं को इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना महामारी के संकट के बीच डॉक्टरों ने भी किशोरों के माता-पिता से आग्रह किया है कि उनका जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।

वैक्सिनेशन के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आरोग्य सेतु से किशोरों के माता-पिता रजिस्टर करें। मोबाइल नंबर से लॉगिन करे और इसके बाद नए रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज करें। इसमें आप बच्चे का पूरा नाम के साथ दूसरी जानकारियां भरे। इसके बाद आपके मोबाइल पर कंफर्म मैसेज आएगा, जिससे कि आप अपने बच्चे के लिए सही वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर पाएंगे।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles