मामला क्या है?
दरअसल पिछले कुछ समय से भारत और चीन की सीमा पर विवाद चल रहा है! जिसकी वजह से भारत की सरकार को विपक्ष लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में घेरते हुए एक ट्वीट किया!
ये रहा ट्वीट
इस ट्वीट पर जबाबी हमला करते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी शायराना अंदाज में ट्वीट किया!
ये था जबाब
लेकिन राजनाथ सिंह इसमे एक गलती कर बैठे! जिस शायरी को उन्होने गालिब का बताया वो असल में मंजर लखनवी का था!
पता कैसे चला?
एक यूजर ने पकड़ा और खोल दी पोल –
ऐसे ही मजेदार किस्से एवं खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ!