23.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2031 नए केस, 9 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल आया है, शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2,031 नए मामले सामने आए है। वहीं संक्रमण से करीब 9 लोगों की मौत दर्ज हुई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। शुक्रवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक रहा था। आपको बता दें कि शनिवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 12.34 % रहा था। फिलहाल दिल्ली में इस समय कोरोना के 8105 एक्टिव मामले हैं।

शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16459 टेस्ट किए गए हैं, इनमें से करीब 2031 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.34% पाया गया है। वहीं संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके सात ही कोरोना से 2260 मरीज रिकवर हुए है। इस समय दिल्ली में करीब 5563 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही 511 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 186 मरीज आईसीयू में भर्ती है। इनमें से 158 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए है। वहीं 22 मरीजों को वेटिंलेटर पर रखा गया हैं। इनमें से करीब 402 मरीज दिल्ली से हैं। वहीं 186 मरीज बाहर से है जो दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1180 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी किया गया है। इसके साथ ही 5279 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए है। अगर पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13770 को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। इसमें करीब 678 लोगों को पहली डोज, 1696 लोगों को दूसरी डोज, 11396 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

BEGLOBAL

ये भी पढ़े – न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, गर्दन पर मारा चाकू

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL