9.1 C
Delhi
शुक्रवार, जनवरी 10, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rajasthan Royals: जानें इस बार कैसी है टीम की तैयारी, कौन-कौन से खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा और कैसा रहा है अब तक का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरूआत साल 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक कई टीमों ने खिताब अपने नाम किया है। सबसे पहली टीम जो IPL का खिताब जीतकर लाई है, वो है Rajasthan Royals। ये टीम कई बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर विवादों में रही है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम Rajasthan Royals ने इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। जिस वक्त राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला खिताब जीता था उस वक्त टीम के कपतान शेन वॉर्न थे। उसके बाद टिम को कभी कोई मौका नहीं मिला। टीम के फिक्सिंग विवाद में आने के कारण राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन भी लगा था। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने शिमरॉन हेटमेयर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जैसे बड़े स्टार्स को अपने साथ जोड़ा है। जबकि ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी टीम के साथ आए हैं।

IPL में राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में अपना पहला खिताब जीता था। उसके बाद साल 2009 में टीम छठे स्थान पर थी, 2010 में 7वें स्थान पर, 2011 में छठे स्थान पर, 2012 में 7वें स्थान पर, 2013 में तीसरे स्थान पर, 2014 में 5वें स्थान पर, 2015 में चौथे स्थान पर, 2018 में चौथे स्थान पर, 2019 में 7वें स्थान पर, 2020 में आठवें स्थान पर और 2021 में 7वें स्थान पर थी।

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड की रिटेंशन लिस्ट में सबसे पहले कप्तान संजू सैमसन (14 करोड़) का नाम था। उनके अलावा जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) का नाम भी था।

BEGLOBAL

बल्लेबाजों की बात करें तो शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़) टीम का हिस्सा हैं। इनके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़) नाम है। बतौर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख) टीम का हिस्सा हैं।

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL