10.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Radhika Bangia Biography in Hindi। राधिका बंगिया के जीवन की पूरी जानकारी

राधिका बंगिया का जीवन परिचय :


नमस्कार दोस्तों आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे के बारे में बात करेंगे जीनोने काफी काम समय में अपनी एक छाप छोड़ी है। जी हां तो हम राधिका बंगिया के बारे में बात करेंगे। राधिका ने अभी तक बॉलीवुड में अभी तक 3 फिल्म ही की है मगर उन्होंने अपने किरदार को इतने अच्छे से निभाया है कि लोग आज भी नहीं भुला सकते। राधिका एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक टिकटोकेर और यूटुब स्टार भी है। तो चलिए राधिका बंगिया के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है :


राधिका बंगिया जन्म एवं परिवार


राधिका बंगिया का जन्म 25 नवम्बर 1990 में हुआ है,उनका जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र है। राधिका का जनम एक हिंदू परिवार में हुआ था। राधिका के परिवार में उनके अलावा उनके माता-पिता और राधिका बड़ी बहन रहती है। राधिका के पिता जी का नाम वेद बंगिया है और राधिका के माता का नाम सुषमा बंगिया है राधिका कि माता एक गृहिणी है। राधिका कि बहन का नाम वसुंधरा बंगिया हैं,इनकी बहन कि शादी हो चुकी है। राधिका अपने पापा कि बहुत ही लाड़ली बेटी है।

BEGLOBAL

राधिका बंगिया शुरुआती शिक्षा


राधिका कि अगर पढ़ाई कि बात करे तो इनकी शुरुवाती शिक्षा मुंबई में हुई है ,इसके बाद वह अपने परिवार के साथ New Zealand चली गयी अपनी ग्रेजुएशन न्यूजीलैंड में औकलेंड के मकलीयन्स कॉलेज से पूरी की।

राधिका बंगिया का करियर


जहाँ तक राधिका के करियर कि बात है तो यह एक टिकटोक स्टार है,राधिका ने अपने करियर कि शुरुवात एक 15 सेकेंड के tv डिजटल ऐड से कि थी। राधिका ने अपनी पहली फिल्म “इरादा” में काम किया था ,इसके बाद उन्होने 2 और फिल्मों में “भांगड़ा पा लै” और “लेट्स प्ले” में काम किया। इसके बाद राधिका ने फ़ेमस युट्यूबर “आशीष चंचलानी”के साथ भी उनकी यूट्यूब वीडियोयह “Valentine Is Back” में काम किया।यह वीडियो इतनी हिट हुई कि इस वीडियो को केवल 7 दिन में 8 मिलियन से भी ज्यादा लोगो नें देखा और पसंद किया।इसके इलावा राधिका एक यूटुब स्टार भी है,राधिका ने 5 अक्टूबर 2009 में बनाया था मगर वह वीडियो अभी कुछ टाइम पहले ही उपलोड करना शुरू किया है,राधिका के यूटुब चॅनेल पर 52 हजार सब्सक्राइबर है, राधिका ने अभी तक अपने चॅनेल पर 72 वीडियो उपलोड कि है। राधिका इंस्टाग्राम पर भी अपनी वीडियोस उपलोड करती रहती है।

Read More ;- नूपुर सेनन जीवन परिचय | Nupur Sanon Biography in Hindi

राधिका बंगिया का लव अफेयर


राधिका अभी अपनी लाइफ में सिंगल है,अभी न तो इनका कोई बॉयफ्रैंड है और न ही कोई इस बारे में कोई अफवा सुनने में आयी है। राधिका का कहना है कि वो अभी इस टाइम अपने करियर पर ही ध्यान देना चाहती है,उनका कहना ये है कि अफेयर या शादी के बारे में तब सोचा जाता है जब करियर बना हो लेकिन अभी उनके करियर के शुरुवात हुई है।

राधिका बंगिया के बारें में रोचक तथ्य


1 राधिका ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई से की और अपनी अपनी ग्रेजुएशन न्यूजीलैंड में औकलेंड के मकलीयन्स कॉलेज से पूरी की।
2 राधिका ने अपने स्कूल की बाद टेली मारकीटिंग की पार्ट टाइम जॉब भी की थी।
3 राधिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Paid Post करके भी पैसा कमाती है।
4 राधिका welcome back मूवी की एक गाने में भी नजर आयी थी।
5 राधिका एक टिक-टोक स्टार की इलावा एक इंस्टाग्राम स्टार भी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL