भारत में बहुत सारी इतिहासिक मीनारे है, उनमे से कुतब मीनार एक है,ये मीनार ईंटो से बनी है। यह मीनार भारत में बनी सबसे ऊंची ईंटो की इमारत है। इसकी ऊंचाई या फिर लम्बाई की बात करें तो कुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है,अगर इसकी लम्बाई को फीट में बदलें तो 238 फीट ऊँचा है।
क़ुतुब मीनार किसने बनवाया
कुतुब मीनार का निर्माण तेरहवीं शताब्दी में कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा सन 1193 में शुरू किया गया था, उस समय सिर्फ इसका आधार ही बन पाया था । इसके बाद उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने कुतब मीनार की तीन और मजिलो का निर्माण करवाया था, बर्ष1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल बनवाई।
इसकी सभी मंजिलों के चारों तरफ छज्जे बने हैं जो मीनार को घेरते हैं तथा इसके पत्थरो को ब्रेकेट से सहारा दिया गया है, जिनकी सजावट मधुमक्खी के छत्ते के समान की गयी हैं।इस सजावट को हम पहली मंजिल पर अधिक स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
कुतुब मीनार के पास एक अद्भुत लोहे का खम्भा बना हुआ है, जिसमें जंग प्रतिरोधक क्षमता है जिसकी वजय से इस खम्भे में आज तक कभी भी जंग नहीं लगा है. इस खम्भे की इस करामात को देख कर वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं।
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है – (Qutub Minar Ki Lambai kitni hai)
कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है, व्यास आधार 14.32 मीटर है और ऊँची चोटी यानि 72.5 मीटर की ऊँची है। इसके शीर्ष पर इसका व्यास लगभग 2.75 मीटर है. इस कुतुब मीनार की ईमारत में कुल 379 सीढ़ियां हैं, जिसके द्वारा हम ऊपर जा सकते हैं।
क़ुतुब मीनार दिल्ली में बनी सभी प्रसिद्ध इमारतों में से एक हैं। इस इमारत को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं, यहाँ आकर लोग इस इमारत के साथ-साथ ही इसके सामने बने लोहे के खम्भा को देखना नहीं भूलते हैं, क़ुतुब मीनार की इमारत कई बार भूकंप और आंधी के आने के कारण से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
कुतुब मीनार का नाम कैसे रखा गया ? (kutub meenar ka name kiske name par rakha gya)
कुतुब मीनार का नाम दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर रखा था, इस मीनार को बनाने वाला एक सूफी संत था, बहुत- सी जगहों पर इस मीनार को ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम से भी जाना जाता हैं।
कुतुब मीनार को बनने में लगा समय? (Kutumb meenar ko kitna samay lga banane me)
कुतुब मीनार को बनाने में लगभग 175 साल लगे। इस मीनार को बनाने की शुरुआत दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में की थी, लेकिन वो सिर्फ पहली मंजिल ही बनवा पाए थे,इसके बाद उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने तीन मंजिलो का निर्माण करवाया था , और इसके बाद 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल तक बनवाई।
कुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ ? (Qutub meenar ka nirman kab or kisne karwaya)
क़ुतुब मीनार की निर्माण शुरुआत 1193 में दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी, उसने पहली मंजिल का ही निर्माण किया था, फिर इसके बाद बाकि बचे भाग को उसके सुल्तानों ने पूरा करवाया था, इल्तुतमिश ने तीन मंजिलो का निर्माण करवाया था, और पाँचवीं मंजिल का निर्माण 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने बनवाई।
कुतुब मीनार क्यों बनाया गया ?
माना जाता हैं की इस मीनार का निर्माण अफगानिस्तान में बने जाम मीनार को देख कर ठीक वैसा ही बनाने का फैसला किया गया था. साथ ही इस मीनार को राजपूत मीनारों से प्रेरित होकर बनाया गया था।
कुतुब मीनार में स्थित मकबरा कोनसा है ।
इस मीनार में इतुतमिश की ना दिखाई देने वाली एक रहस्मय कब्र है, जो1235 AD में बनी हैं, और वहीं पर इतुतमिश की वास्तविक कब्र भी है।
कुतुब मीनार के बारे में रोचक तथ्य
- कुतुबमीनार को बनवाने का काम 1199 में शुरू हुआ और 1398 में जाकर पूरा हुआ था, इस दौरान इस मीनार को बनने में लगभग 175 साल लगे थे।
- कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 में इसका निर्माण शुरू कराया और इसके बाद उसके उत्तराधिकारी और दामाद ने शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने 1368 में इसे पूरा करवाया था। .
- इस मीनार की एक और खासियत हैं की कुतुब मीनार पूरी तरह से सीधी नहीं है,ये थोड़ी सी झुकी हुई है ये भी एक देखने लायक रहस्य है। कुतुब मीनार के स्थान को चारों तरफ कुतुब कॉम्पलेक्स के नाम से जानते हैं, ये पूरा एरिया वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अंतर्गत आता है,इस मीनार में अरबी और नागरी लिपि में शिलालेख लिखे हुए देखने को मिलते हैं।कुतुब मीनार के सामने एक लोहे का खम्भा है, जिसमें अब तक जंग नहीं लगा है।
क़ुतुब मीनार का फोटो
कुतुब मीनार से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
गुलाम वंश के किस शासक ने क़ुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था?
क़ुतुब मीनार के निर्माण की शुरवात कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया था ।
कुतुबुद्दीन ऐबक कौन था?
कुतुबुद्दीन ऐबक मध्यकालीन भारत का दिल्ली सल्तनत का पहला शासक एवं गुलाम वंश का शासक संस्थापक था।
कुतुब मीनार का नामकरण किसके नाम पर है?
कुतुब मीनार ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर था।
कुतुब मीनार की ऊंचाई क्या है?
कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है, इसका व्यास आधार कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है, इसका व्यास आधार पर 14.32 मीटर है।
कुतुब मीनार किस वर्ष में क्षतिग्रस्त हो गया था ?
कुतुब मीनार1326 ई. में क्षतिग्रस्त हुआ था
क्षतिग्रस्त कुतुब मीनार की मरम्मत किस मुग़ल शासक ने करवाई थी?
क्षतिग्रस्त कुतुब मीनार की मरम्मत मुहम्मद बिन तुगलक ने कराइ थी.
1368 में किस मुस्लिम शासक ने क़ुतुब मीनार में उपरी मंजिल को हटाकर इसमें दो नई मंजिलें और जुड़वा दीं थी?
1368 में फ़िरोजशाह तुगलक क़ुतुब मीनार में उपरी मंजिल को हटाकर इसमें दो नई मंजिलें और जुड़वा दीं थी।
क़ुतुब मीनार में कुल कितनी मंजिलें हैं?
क़ुतुब मीनार में कुल पांच मंजिलें है।
क़ुतुब मीनार में कुल कितनी सीढियाँ हैं?
क़ुतुब मीनार में कुल 379 सीढियाँ हैं।
किस मुस्लिम शासक के जीवित रहते हुए अपने लिए बनाया गया पहला मकबरा कौन सा है?
इल्तुतमिश का मकबरा ने अपने जीवित रहते हुए अपने लिए पहला मकबरा बनवाया था।
कुतब मीनार की लम्बाई कितनी है?
कुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है