कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब मुख्यमंत्री के पद इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस जिसे चाहे उसे मुख्यमंत्री बना दे. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद बोला कि पार्टी के भीतर उनको जो सम्मान मिलना चाहिए वो नही दिया जा रहा . अमरिंदर ने अपनी पार्टी खिलाफ बोलते हुए कहा कि पार्टी को मेरे ऊपर विश्वास नही था. कैप्टन ने अपने इस्तीफे के बाद अपना पार्टी के प्रति अपनी अनदेखी और दर्द को सब के सामने रखा. उन्होंने कहा, ‘आज मैंने सुबह ही ये बाद फैसला ले लिया था कि पंजाब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.अब कांग्रेस जिसे चाहे उसे मुख्यमंत्री बना दे.’
अमरिंदर सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि आगे के समय की राजनीति वो अपने समर्थक और अपने क़रीबी साथियो से बात कर के तय करेगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता श्री अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं. कल ही हरीश रावत ने एक पोस्ट के जरिये पंजाब में कांग्रेस की ओर से विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है. दरअसल, पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध और तेज होता जा रहा था. जिसे निपटाने के लिए खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामला अपने हाथ में ले लिया था.